गोवा: पूर्व सीएम लुइजिन्हो फेलेरो ने दिया विधायक पद से इस्तीफा, आज कांग्रेस छोड़ थाम सकते हैं TMC का दामन

गोवा विधानसभा चुनाव से पहले लुइजिन्हो फेलेरो (Luizinho Faleiro) कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाएंगे. गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा विधायक लुइजिन्हो फेलेरो TMC में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
लुइजिन्हो फेलेरो ने दिया विधायक पद से इस्तीफा लुइजिन्हो फेलेरो ने दिया विधायक पद से इस्तीफा

aajtak.in

  • पणजी,
  • 27 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST
  • लुइजिन्हो फेलेरो गोवा के पूर्व सीएम हैं
  • लुइजिन्हो फेलेरो ने विधायक पद से इस्तीफा दिया

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा विधायक लुइजिन्हो फेलेरो (Luizinho Faleiro) आज कांग्रेस को बड़ा झटका दे सकते हैं. गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लुइजिन्हो फेलेरो ने अपनी विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है. लगभग तय है कि वह कांग्रेस से भी इस्तीफा देंगे. जानकारी के मुताबिक, वह ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी जाइन कर सकते हैं. पहले से लगाई जा रही इन अटकलों को फेलेरो ने खुद ममता बनर्जी की तारीफ करके हवा दी है.

Advertisement

दिग्गज नेता लुइजिन्हो फेलेरो आज शाम को 4.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. हो सकता है कि इसमें लुइजिन्हो फेलेरो TMC में शामिल होने का ऐलान कर दें.

लुइजिन्हो फेलेरो के कांग्रेस छोड़ने की आशंका के बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि जब आप विपक्ष की राजनीति करते हैं तो बहुत संयम रखना पड़ता है, काफी उतार-चढ़ाव देखने पड़ते हैं. जो ऐसा कर सकते हैं वे साथ रहते हैं वरना बाकी साथ छोड़ देते हैं. कुछ लोग आते हैं, कुछ चले जाते  हैं.

लुइजिन्हो फेलेरो ने की ममता बनर्जी की तारीफ

वहीं गोवा के पूर्व सीएम लुइजिन्हो फेलेरो ने ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है कि ममता महिला सशक्तिकरण का उदाहरण हैं. जो कि विभाजनकारी ताकतों से लड़ रही हैं और बीजेपी को सीधी चुनौती दे रही हैं. वह एक स्ट्रीट फाइटर हैं, गोवा को उनकी जरूरत है.

Advertisement

रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान फेलेरो ने स्वीकार किया था कि गोवा कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं है. उनके मुताबिक कई अंसतुष्ट विधायक टीएमसी ज्वाइन कर सकते हैं.

कौन हैं लुइजिन्हो फेलेरो?

लुइजिन्हो फेलेरो को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का करीबी माना जाता है. चुनाव से पहले पार्टी द्वारा उन्हें समन्वय समिति का प्रमुख बना दिया गया था. ऐसे में अगर अब उस नई जिम्मेदारी के मिलने के बाद फेलेरो ने कांग्रेस छोड़ दी तो ये पार्टी के लिए बड़ी किरकिरी साबित होगा. लुइजिन्हो फेलेरो कांग्रेस के काफी पुराने सिपाही हैं. वे 1980 से नवेलिम (Navelim) सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. अगर 2007 और 2012 के चुनाव को छोड़ दिया जाए, तो लुइजिन्हो फेलेरो ने इस सीट पर हमेशा जीत का परचम लहराया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement