Assembly Election in Goa: गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान हुआ. गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर 78.94 फीसदी वोटिंग हुई. अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध गोवा में चुनाव प्रचार के दौरान सियासी तपिश चरम पर नजर आई. अब मतदान की घड़ी है. गोवा के चुनावी रण में इस दफे मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर होगी.
प्रमोद सावंत
प्रमोद सावंत गोवा के मुख्यमंत्री हैं. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत बीजेपी के टिकट पर संक्वेलिम विधानसभा सीट से चुनावी रणभू्मि में उतरे हैं. पेशे से आयुर्वेदिक चिकित्सक प्रमोद सावंत 2017 में संक्वेलिम विधानसभा सीट से ही विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे. इस बार संक्वेलिम में सीएम प्रमोद सावंत की प्रतिष्ठा दांव पर है.
अमित पालेकर
अमित पालेकर आम आदमी पार्टी (एएपी) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. अमित पालेकर भंडारी समाज से आते हैं. अमित पालेकर की छवि सामाजिक कार्यकर्ता की रही है. पेशे से वकील अमित पालेकर इस दफे सांताक्रूज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. सांताक्रूज सीट से अमित पालेकर की प्रतिष्ठा दांव पर होगी.
गोवा: जहां तिजारत के लिफाफे में आया था भारत की गुलामी का वारंट!
गोवा के मुख्यमंत्री रहे बीजेपी के दिग्गज नेता मनोहर पर्रिकर के पुत्र उत्पल पर्रिकर पणजी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. उत्पल पर्रिकर को बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय ही चुनावी रणभूमि में उतर आए. इस चुनाव में उत्पल पर्रिकर की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है.
दिगंबर कामत
दिगंबर कामत गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री हैं. दिगंबर कामत 2007 से 2012 तक सूबे में कांग्रेस की सरकार के मुख्यमंत्री रहे थे. दिगंबर कामत मरगाओ विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. मरगाओ विधानसभा सीट से दिगंबर कामत की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
विजय सरदेसाई
विजय सरदेसाई गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के अध्यक्ष हैं. वे साल 2012 से फटोर्डा (Fatorda) विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. विजय सरदेसाई सूबे की सरकार में डिप्टी सीएम भी रहे हैं. इस दफे जीएफपी चीफ की प्रतिष्ठा भी फटोर्डा सीट से दांव पर होगी.
aajtak.in