गोवा चुनाव के लिए AAP ने जारी की पहली लिस्ट, श‍िवसेना के पूर्व नेता को भी मिला टिकट

इस सूची में AAP के स्टेट कनवीनर वाल्मीकि नाईक का नाम है. वे पणजी से खड़े होंगे. भगवा पार्टी के पारंपरिक गढ़ पणजी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर करते थे. अब यहां से सिद्धार्थ कुनकोईलेंकर विधायक हैं.

Advertisement
सिसोदिया और केजरीवााल गोवा में प्रचार की शुरुआत पहले ही कर चुके हैं सिसोदिया और केजरीवााल गोवा में प्रचार की शुरुआत पहले ही कर चुके हैं

रोहित गुप्ता

  • पणजी ,
  • 13 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

आम आदमी पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. AAP ने 2017 में होने वाले चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.

इस सूची में AAP के स्टेट कनवीनर वाल्मीकि नाईक का नाम है. वे पणजी से खड़े होंगे. भगवा पार्टी के पारंपरिक गढ़ पणजी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर करते थे. अब यहां से सिद्धार्थ कुनकोईलेंकर विधायक हैं.

Advertisement

अजीतसिंह राणे को उत्तरी गोवा से टिकट
इसके अलावा हाल ही में AAP में शामिल हुए शिवसेना की गोवा इकाई के पूर्व प्रमुख अजीतसिंह राणे उत्तरी गोवा में मायम से चुनाव लड़ेंगे. फिलहाल यहां का प्रतिनिधित्व बीजेपी के विधायक और गोवा विधानसभा के अध्यक्ष अनंत शेट कर रहे हैं.

बीजेपी के राज्यमंत्री महादेव नाईक के पूर्व सहयोगी मोलू वेलिप को आम आदमी पार्टी ने दक्षिण गोवा में शिरोदा सीट से उम्मीदवार बनाया है. कारोबारी क्रूज सिल्वा को वेलिम से टिकट दिया गया है.

केजरीवाल कर चुके हैं प्रचार की शुरुआत
आम आदमी पार्टी यह घोषणा पहले ही कर चुकी है कि वह राज्य की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन समेत AAP के बड़े नेता गोवा में प्रचार की शुरुआत कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement