चिकनगुनिया से 4 मौतें, केजरीवाल सरकार का सिर्फ 1 मंत्री दिल्ली में मौजूद

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन इस वक्त गोवा में हैं. वे फिलहाल गोवा में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी के प्रचार में जुटे हैं. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद अगले 10 दिन बंगलुरु में रहने वाले हैं.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल

प्रियंका झा / पंकज जैन / रोशनी ठोकने

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

दिल्ली में 24 घंटे से भी कम समय में चिकनगुनिया से मरने वालों की संख्या 4 हो गई है. लेकिन स्थिति गंभीर होने के बावजूद केजरीवाल सरकार का सिर्फ एक ही मंत्री दिल्ली में मौजूद है बाकी सब गायब हैं. तीन लोगों की मौत दिल्ली के सर गंगाराम में हुई. ये लोग इलाज के लिए इस अस्पताल में भर्ती थे. चौथे शख्स की मौत बाड़ा हिंदू राव हॉस्पिटल में हुई.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री गोवा में
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन इस वक्त गोवा में हैं. वे फिलहाल गोवा में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी के प्रचार में जुटे हैं. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद अगले 10 दिन बंगलुरु में रहने वाले हैं. वे वहां अपने गले की सर्जरी के लिए जा रहे हैं. इससे पहले केजरीवाल चार दिन के पंजाब दौरे पर थे.

मनीष सिसोदिया फिनलैंड पहुंचे
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गैर मौजूदगी में दिल्ली की जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की है. लेकिन वे शिक्षा से जुड़े किसी आधिकारिक दौरे के लिए सोमवार रात ही फिनलैंड के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं गोपाल राय बीते 4 दिन से छत्तीसगढ़ में पार्टी के लिए प्रचार करने में जुटे हैं. जबकि राज्य में विधानसभा चुनाव होने में अभी 2 साल बाकी है.

Advertisement

खाद्य आपूर्ति मंत्री हज पर
दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन हज के लिए गए हैं. दिल्ली सरकार का केवल एक मंत्री कपिल मिश्रा फिलहाल यहां मौजूद हैं. वहीं संदीप कुमार को मंत्री पद से हटाने के बाद से महिला एवं बाल विकास मंत्री पद खाली पड़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement