मोदी सरकार पर बरसीं प्रियंका, कहा- रोजगार का घटना संयोग है या प्रयोग?

प्रियंका गांधी ने कहा जो भी मोदी सरकार की आलोचना करता है, वो भ्रष्ट हो जाता है. मोदी सरकार ने एलआईसी, बीएसएनएल बेच दिया और अब रेलवे बेचने की योजना बना रही है.

Advertisement
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो-PTI) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो-PTI)

मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

  • संगम विहार में राहुल-प्रियंका ने की जनसभा
  • BJP और आम आदमी पार्टी पर बोला हमला

दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. मंगलवार को द्वारका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली की तो कांग्रेस की ओर से पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी संगम विहार पहुंचे.

Advertisement

संगम विहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने केजरीवाल और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि रोजगारा का घटना संयोग है या प्रयोग है? 35 सालों में बेरोजगारी का संयोग है या प्रयोग है? इसका जवाब मोदी सरकार को देना चाहिए.

प्रियंका गांधी ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने दिल्ली में तमाम अस्पताल और स्कूल बनाए हैं. दिल्ली की सूरत शीला दीक्षित के समय से बदली है. दूसरे की मेहनत पर पुताई करना एक बात होती है. अब लीपापोती करके उनके काम का क्रेडिट केजरीवाल ले रहे हैं. जनता को ये समझना चाहिए और ये जनता समझ भी रही है.  

Delhi Election: राहुल का मोदी सरकार पर निशाना, बोले- सब बेच रहे हैं, शायद ताजमहल भी बेच दें

Advertisement

अब रेलवे बेचने की योजना बना रही है मोदी सरकार

प्रियंका गांधी ने कहा जो भी मोदी सरकार की आलोचना करता है, वो भ्रष्ट हो जाता है. मोदी सरकार ने एलआईसी, बीएसएनएल बेच दिया और अब रेलवे बेचने की योजना बना रही है. प्रियंका ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह कहते हैं कि हम दिल्ली को यूपी बना देंगे. मैं यूपी प्रभारी हूं और उसे जानती हूं. यूपी कभी सबसे सक्षम था, आज अपराध ही अपराध है. प्रियंका ने कहा कि दोनों पार्टियां सिर्फ पब्लिसिटी में तेज हैं.

दिल्ली की जनता ने आजतक पर बनाया अपना मेनिफेस्टो, ये हैं 10 सबसे बड़े मुद्दे 

बांटने की राजनीति करते हैं पीएम मोदीः राहुल गांधी

इस जनसभा में राहुल गांधी भी बीजेपी और AAP पर जमकर बरसे. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को बेरोजगारी वाला हिंदुस्तान चाहिए. भाजपा चुनाव से पहले लोगों को घरों के हक देने के नाम पर वोट मांग रही है. ये काम वो पांच से पहले भी कर सकती थी, लेकिन नहीं किया क्योंकि चुनाव के बाद बीजेपी कुछ करने वाली नहीं है. यही हाल केजरीवाल का भी है. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री एक हिंदुस्तानी को दूसरे हिंदुस्तानी से बांटते हैं. वो सिर्फ एक-दूसरे के बीच नफरत बढ़ाते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement