दिल्ली: AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, विशाल डडलानी का भी नाम

आम आदमी पार्टी चुनाव जीतने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसे देखते हुए पार्टी ने प्रचार के लिए कैंपेन गीत भी तैयार कराया है. इसे हिंदी फिल्म जगत के मशहूर गीतकार और गायक विशाल डडलानी ने तैयार किया है.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और विशाल डडलानी होंगे स्टार प्रचारक (IANS) अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और विशाल डडलानी होंगे स्टार प्रचारक (IANS)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:52 AM IST

  • AAP से मनीष सिसोदिया और भगवंत मान का भी नाम
  • BJP से नरेंद्र मोदी, अमित शाह और सनी देओल का नाम
  • कांग्रेस से सोनिया, राहुल, प्रियंका के अलावा सिद्धू का नाम

आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. लिस्ट में आप संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और संगीतकार विशाल डडलानी का नाम है. इसके अलावा संजय सिंह, गोपाल राय और पंजाब से सांसद भगवंत मान भी पार्टी के स्टार प्रचारकों में हैं. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे पहला नाम अरविंद केजरीवाल और दूसरा मनीष सिसोदिया का है.

Advertisement

लिस्ट में विशाल डडलानी का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है क्योंकि आम आदमी पार्टी ने उनसे चुनाव प्रचार का गीत (कैंपेन गीत) कंपोज कराया है. विशाल डडलानी गीतकार होने के साथ गायक भी हैं. 'लगे रहो केजरीवाल' शीर्षक वाले इस गीत का इस्तेमाल पार्टी अपने प्रचार अभियान में कर रही है. डडलानी अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के मुखर प्रशंसक हैं. बता दें, पिछले चुनाव में भी विशाल डडलानी ने ही आम आदमी पार्टी का कैंपेन गीत कंपोज किया था.

दूसरी ओर बीजेपी ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, जिसमें बॉलीवुड स्टार सनी देओल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हैं. बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के महासचिव (संगठन) बी. एल. संतोष शामिल हैं.

Advertisement

इन दोनों पार्टियों के अलावा कांग्रेस ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नाम हैं. कांग्रेस ने इस चुनाव में 40 स्टार प्रचारकों को कैंपेन में उतारने का फैसला किया है. दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट में पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले शत्रु्घ्न सिन्हा का भी नाम शामिल है. सिद्धू और शत्रुघ्न सिन्हा कभी बीजेपी का अहम चेहरा रह चुके हैं, लेकिन अब कांग्रेस में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement