Maharashtra कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले बोले- 'मैं मोदी को मार सकता हूं, गाली भी दे सकता हूं', विवाद बढ़ा तो दी सफाई

Maharashtra Congress President Nana Patole controversial remark: PM मोदी को लेकर कांग्रेस नेता पटोले के इस बयान के बाद भाजपा ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसके चलते पटोले को सफाई देने उतरना पड़ा. बता दें कि पटोले भी कभी बीजेपी सांसद हुआ करते थे. PM मोदी से नाराजगी के बाद उन्होंने बीजेपी को अलविदा कह दिया था.

Advertisement

साहिल जोशी / नोलान पिंटो

  • मुंबई,
  • 17 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST
  • महाराष्ट्र के भंडारा में दिया पटोले ने विवादित बयान
  • अपने समर्थकों के बीच पहुंचे थे पटोले

अपने बयानों के लिए चर्चित रहने वाले महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक नानाभाऊ पटोले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देकर बखेड़ा खड़ा कर दिया है. कांग्रेस नेता ने कहा है, ''मैं मोदी को मार सकता हूं, पीट सकता हूं और उसे गाली भी दे सकता हूं.''  हालांकि, विवाद बढ़ते ही पटोले अब सफाई देने लगे हैं.

Advertisement

नाना पटोले ने अपने स्पष्टीकरण कहा, ''मैं मोदी नाम के एक स्थानीय गुंडे की बात कर रहा था. मेरे विधानसभा क्षेत्र के कई लोगों ने उनके बारे में शिकायत की थी. इसी दौरान कुछ लोगों ने शरारत से बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया.'' पटोले ने कहा, ''मैं एक बार फिर स्पष्ट कर दूं कि मैं पीएम मोदी की बात नहीं कर रहा था, बल्कि स्थानीय गुंडे मोदी की बात कर रहा था.''

अपने समर्थकों से बातचीत में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा,  ''मैं बताता हूं कि मैं क्यों लड़ सकता हूं? मैं 30 साल से राजनीति में हूं. जबकि ये नेता लोग सिर्फ 5 साल की राजनीति में इतना पैसा बना लेते हैं कि उनकी एक या दो पीढ़ियों का पेट भर सकता है. उनके पास स्कूल, कॉलेज संस्थान हैं जो उनकी पीढ़ियों का उद्धार कर देते हैं. अपने करियर में मैंने ऐसा कभी नहीं किया कि कभी कोई स्कूल कॉलेज या कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं लिया हो. जो भी मेरे पास आया मैंने उसकी मदद की. इसलिए मैं मोदी को मार सकता हूं, पीट सकता हूं और गाली दे सकता हूं. मोदी चुनाव के दौरान मेरे खिलाफ प्रचार करने आया था. यही वजह है कि सभी बड़े लोग नाना के खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश कर रहे हैं....''

Advertisement

फडणवीस का हमला

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. बीजेपी नेता ने पंजाब की घटना का जिक्र करते हुए ट्विटर पर लिखा है, ''पंजाब में पाकिस्तान की सीमा के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी 20 मिनट तक खड़ा रखती है, लेकिन कांग्रेस के मुख्यमंत्री को इसकी भनक तक नहीं लगती. अब महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष बोले, मोदी को मार सकता हूं, कसम खा सकता हूं...'' मालूम हो कि 5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक सामने आई थी.

फडणवीस ने एक और ट्ववीट में कांग्रेस को जवाब देते हुए लिखा है, ''कांग्रेस को अब राजनीतिक दल कहा जाए या फिर आतंक फैलाने वाला संगठन? किसी जमाने में स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल रही कांग्रेस इतने नीचे गिर गई है कि सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर और कह रही है.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement