बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडे ने समय से पहले रिटायरमेंट (VRS) लिया है. गुप्तेश्वर पांडे ने ऐसे समय में VRS लिया है जब बिहार चुनाव का बिगुल बज चुका है. माना जा रहा कि वह NDA के उम्मीदवार के तौर पर सियासी पिच पर किस्मत आजमा सकते हैं. हालांकि, गुप्तेश्वर पांडे ने चुनावी मैदान में उतरने के लिए 11 साल पहले भी VRS लिया था, लेकिन BJP से टिकट नहीं मिलने के बाद वो 'घर वापसी' कर गए थे.