करोड़ों में है तेजप्रताप यादव की संपत्ति, BMW कार-15 लाख की बाइक के मालिक

तेजप्रताप यादव ने इस बार अपनी कुल संपत्ति की कीमत 2 करोड़ 83 लाख बताई है. 2015 के चुनाव में तेजप्रताप ने अपनी संपत्ति 2 करोड़ 97 हजार बताई थी, यानी पांच साल में तेजप्रताप की संपत्ति में करीब 83 लाख का इजाफा हुआ है. 

Advertisement
कार में सवार तेजप्रताप यादव कार में सवार तेजप्रताप यादव

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 14 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST
  • 5 साल में 83 लाख बढ़ी तेजप्रताप की संपत्ति
  • तेजप्रताप के पास 1 लाख 25 हजार रुपये कैश
  • 2015 में पहली बार विधायक बने थे तेजस्वी

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजप्रताप यादव समस्तीपुर की हसनपुर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. मंगलवार को तेजप्रताप ने अपने छोटे भाई और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव के साथ जाकर पर्चा भरा. नामांकन की प्रक्रिया के तहत तेजप्रताप ने अपनी संपत्ति से लेकर अन्य कई जानकारियां हलफनामे में दी हैं. 

तेजप्रताप यादव ने इस बार अपनी कुल संपत्ति की कीमत 2 करोड़ 83 लाख बताई है. 2015 के चुनाव में तेजप्रताप ने अपनी संपत्ति 2 करोड़ 97 हजार बताई थी, यानी पांच साल में तेजप्रताप की संपत्ति में करीब 83 लाख का इजाफा हुआ है. 

Advertisement

तेजप्रताप की चल संपत्ति की कीमत 1 करोड़ 22 लाख 97 हजार 825 रुपये है. जबकि 1 करोड़ 60 लाख 40 हजार 741 रुपये की अचल संपत्ति है. तेजप्रताप के ऊपर 17 लाख 57 हजार 707 रुपये का लोन है. 

देखें: आजतक LIVE TV

तेजप्रताप यादव के पास 31 मार्च 2020 तक एक लाख 25 हजार रुपये कैश बताया गया है. तेजप्रताप के पास एक बाइक है जिसकी कीमत 15 लाख 46 हजार है. जबकि एक बीएमडब्ल्यू कार है जिसकी कीमत 29 लाख 43 हजार रुपये है. तेजप्रताप के पास 100 ग्राम सोने की ज्वैलरी है. एक डेस्कटॉप और लैपटॉप है. 

2010 में इंटरमीडिएट पास तेजप्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या से जुड़ी जानकारी भी हलफनामे में दी है. तेजप्रताप ने बताया है ऐश्वर्या से उनकी तलाक का केस पटना फैमिली कोर्ट में है लिहाजा उनकी संपत्ति की जानकारी उपलब्ध नहीं है. बता दें कि मई 2018 में दोनों की शादी हुई थी, जिसके बाद उसी साल के आखिर में मामला तलाक तक पहुंच गया था. ऐश्वर्या के पिता का नाम चंद्रिका राय है जिन्होंने हाल ही में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ज्वाइन कर ली है. 

Advertisement

तेजप्रताप पहली बार 2015 में विधायक बने थे. कुछ वक्त वो नीतीश सरकार में मंत्री भी रहे. अब एक बार फिर वो चुनावी मैदान में हैं. इस बार उनके पिता जेल में हैं और पार्टी अपने दम पर ही लड़ रही है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement