चुनाव की बयार में रोज नए-नए रोचक कारनामे सामने आ रहे हैं. ऐसा ही नया मामला सामने आया है जब नेताओं को दौड़ लगानी पड़ी. अगर वे नहीं दौड़ते तो शायद उनका नॉमिनेशन छूट जाता और इस बार के चुनाव में उनकी दावेदारी धरी की धरी रह जाती.
अपनी आदत से मजबूर नेताजी मंगलवार को भी लेट ही कलेक्ट्रेट पहुंचे. कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद नेताजी को समय का ख्याल आया. घड़ी देखते ही नेताजी ने दौड़ लगा दी. उनके साथ-साथ उनके समर्थक और बॉडीगार्ड भी दौड़ने लगे. दौड़ते हुए ही बेलहर विधानसभा से आरजेडी प्रत्याशी रामदेव यादव निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंचे.
नेताओं को लगानी पड़ी दौड़
जेडीयू के प्रत्याशी मनोज यादव और मौजूदा विधायक रामदेव यादव ने आरजेडी प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन बेलहर से कराया. चार बार के विधायक और लगातार दूसरी बार जीतने की कोशिश में लगे विधायक रामदेव का मुकाबला जेडीयू के प्रत्याशी मनोज यादव से है.
रामदेव का मुकाबला मनोज यादव से
रामदेव यादव पिछली बार उपचुनाव में विजयी हुए थे. उन्होंने सांसद गिरधारी यादव के भाई को हराया था. इससे पहले वह सांसद गिरधारी यादव और अमरपुर के विधायक जनार्दन मांझी से चुनाव हार गए थे.
बेलहर सीट पर सबसे अधिक पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. इसमें प्रबल भारत पार्टी से मुनेश्वर यादव, भारतीय दलित पार्टी से अमृत तांती और देवान बेसरा का नाम शामिल है. (इनपुट- प्रियरंजन)
ये भी पढ़े
aajtak.in