प्रकाश अंबेडकर का दावा, बिहार में उनके फ्रंट को मिल रहीं 20 से 22 सीट, किसी को बहुमत नहीं

बिहार चुनाव 2020 को लेकर प्रकाश अंबेडकर ने अकोला में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक फ्रंट को बिहार चुनाव में 20 से 22 सीटों पर जीत मिलने का रुझान स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि बिहार में किसी भी पार्टी को एक हाथ की सत्ता नहीं मिलेगी.

Advertisement
10 नवंबर को आने हैं बिहार चुनाव के नतीजे. 10 नवंबर को आने हैं बिहार चुनाव के नतीजे.

aajtak.in

  • पटना,
  • 08 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST
  • 10 नवंबर को आने हैं बिहार चुनाव के नतीजे
  • भीमराव अंबेडकर के पौत्र हैं प्रकाश अंबेडकर
  • प्रकाश अंबेडकर ने अकोला में प्रेसवार्ता की

बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. 10 नवंबर को चुनावी नतीजे आने का इंतजार है. ​एग्जिट पोल में महागठबंधन की सरकार का अनुमान लगाया जा रहा है. इस बीच डॉ. भीमराव अंबेडकर के पौत्र प्रकाश अंबेडकर ने दावा किया है कि राज्य की 20 से 22 सीटों पर उनके प्रत्याशियों को जीत मिल रही है. 

Advertisement

बिहार चुनाव 2020 को लेकर प्रकाश अंबेडकर ने अकोला में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक फ्रंट को बिहार चुनाव में 20 से 22 सीटों पर जीत मिलने का रुझान स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि बिहार में किसी भी पार्टी को एक हाथ की सत्ता नहीं मिलेगी.

प्रकाश अंबेडकर का दावा, बिहार में उन्हें मिल रहीं 20 से 22 सीट.

देखें: आजतक LIVE TV

प्रकाश ने कहा कि बिहार चुनाव में इस बार धार्मिक घुसपैठ के बजाए, विकास और रोजगार का मुद्दा हावी रहा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता का अब चुनावी बातों से पेट भर गया है. राजनीतिक बातों पर वहां के लोग विश्वास नहीं करते हैं. यही कारण रहा कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव पूरी तरह विकास और रोजगार के मुद्दे पर हुआ.

ये भी पढ़ें

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement