पीएम मोदी का प्रहार- परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में मिली जीत के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्भाग्य से कश्मीर से कन्याकुमारी तक परिवारवादी पार्टियों का जाल लोकतंत्र के लिए खतरा बनता जा रहा है. देश का युवा भली-भांति जानता है. परिवारों की पार्टियां या परिवारवादी पार्टियां, लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं.

Advertisement
बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी का संबोधन (PTI फोटो) बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी का संबोधन (PTI फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:17 PM IST
  • 'लोकतंत्र के इस महान पर्व को मिलकर उत्साह से मनाया'
  • 'जो हमारा मुकाबला नहीं कर पा रहे, हत्या करने का रास्ता अपनाया'
  • परिवारों की पार्टियां या परिवारवादी पार्टियां खतराः नरेंद्र मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव में जोरदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर अपने भाषण के दौरान परिवार की पार्टियों को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया. उन्होंने कहा कि परिवारों की पार्टियां या परिवारवादी पार्टियां, लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में मिली जीत के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्भाग्य से कश्मीर से कन्याकुमारी तक परिवारवादी पार्टियों का जाल लोकतंत्र के लिए खतरा बनता जा रहा है. देश का युवा भली-भांति जानता है. परिवारों की पार्टियां या परिवारवादी पार्टियां, लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का दायित्व और बढ़ जाता है. हमें अपनी पार्टी में भीतर के लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखना है. हमें अपनी पार्टी को जीवंत लोकतंत्र का जीता-जागता उदाहरण बनाना है. पार्टी हर कार्यकर्ता और हर नागरिक के लिए अवसरों का एक बेहतरीन मंच बने.

देखें: आजतक LIVE TV

अपने जोशीले भाषण के दौरान पीएम मोदी ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि देश के युवाओं से मेरा आह्वान है, वो आगे आएं और बीजेपी के माध्यम से देश की सेवा में जुट जाएं. अपने सपनों को साकार करने के लिए, अपने संकल्पों को सिद्ध करने के लिए, कमल को हाथ में लेकर चल पड़ें. 

उन्होंने कहा कि जो लोग लोकतांत्रिक तरीकों से हमारा मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं, हमें चुनौती नहीं दे पा रहे हैं, ऐसे कुछ लोगों ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्या करने का रास्ता अपनाया है. मैं उन सभी को आग्रह पूर्वक समझाने का प्रयास करता हूं. मुझे चेतावनी देने की जरूरत नहीं है, वो काम जनता-जनार्दन करेगी.

Advertisement

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन चुनाव परिणामों में बीजेपी और NDA को अपार जनसमर्थन मिला है. इसके लिए बीजेपी, NDA के कार्यकर्ता भाइयों-बहनों को बहुत बहुत बधाई. ये चुनावी नतीजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी की कुशलता और प्रभावी रणनीति का भी परिणाम है. नड्डा जी आगे बढ़ो, हम आपके साथ हैं.

बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज आभार व्यक्त करता हूं महान देश की महान जनता का. धन्यवाद अर्पित करता हूं, देश के कोटि-कोटि नागरिकों का. धन्यवाद इसलिए नहीं कि उन्होंने चुनावों में बीजेपी को इतनी बड़ी सफलता दी है. बल्कि इसलिए क्योंकि लोकतंत्र के इस महान पर्व को हम सभी ने मिलकर बहुत उत्साह से मनाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement