बिहार चुनाव की ड्यूटी में शेखपुरा से दरभंगा जा रहे सीआईएसएफ के जवान की आज तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जाता है कि सीआईएसएफ की 401 कंपनी के कमांडर सिराज खान अपनी टीम के साथ चुनावी ड्यूटी के लिए शेखपुरा से दरभंगा जा रहे थे. इस बीच बेगूसराय जिले के बछवाड़ा के पास जवान इरणेश कुजूर की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्होंने पेट खराब होने की बात बताई. इसी बीच उन्हें उल्टियां होने लगीं.
कमांडर सिराज खान ने बताया कि तबीयत बिगड़ता देख हम लोग तेजी से दलसिंहसराय पहुंचे. वहां एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया. इलाज के कुछ देर बाद वह कुछ स्वस्थ हुए जिसके बाद उन्हें लेकर सरकारी अस्पताल के लिए चले ही थे कि गाड़ी में फिर तबीयत बिगड़ गई. वे बेहोश हो गए.
सीआईएसएफ के जवान को आनन-फानन में दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टर ने ऑक्सीजन लगाया. इलाज शुरू कर दिया. जांच में डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया. मृतक जवान की पहचान छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के अस्ता थाना क्षेत्र नरार गांव निवासी इरणेश कुजूर के रूप में की गई है.
देखें: आजतक LIVE TV
जवान की मौत की खबर पर दलसिंहसराय थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे. जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में सीआईएसएफ जवान के बयान पर एक यूडी केस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें:
जहांगीर आलम