बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. इसी दौरान अब एनडीए और महागठबंधन के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को चुनाव आयोग का रुख किया है, जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट को लेकर आपत्ति जताई गई. बीजेपी की मांग है कि राहुल के इस ट्वीट पर एक्शन लिया जाना चाहिए.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को मतदान के दिन लोगों से महागठबंधन को वोट देने की अपील की थी. बीजेपी को इसी पर आपत्ति है, क्योंकि आचार संहिता होने के कारण मतदान वाले दिन प्रचार करने पर रोक लग जाती है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मतदान के दिन अपने ट्वीट में कहा था, ‘इस बार न्याय, रोज़गार, किसान-मज़दूर के लिए आपका वोट हो सिर्फ़ महागठबंधन के लिए. बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएं.’
इस बार न्याय, रोज़गार, किसान-मज़दूर के लिए
आपका वोट हो सिर्फ़ महागठबंधन के लिए।
बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएँ।#आज_बदलेगा_बिहार
देखें: आजतक LIVE TV
गौरतलब है कि मतदान के दिन अक्सर नेताओं की ओर से इस तरह की अपील की जाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर लोगों से सावधानी बरतते हुए वोट डालने की अपील की थी. दूसरी ओर आज पीएम मोदी दूसरे चरण के लिए रैलियों को संबोधित भी कर रहे हैं.
बता दें कि पहले चरण में बिहार में कुल 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. कुल सवा दो करोड़ वोटर आज अपना मत डाल रहे हैं.
अगर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बात करें तो उन्होंने अभी तक बिहार में कुछ ही रैलियों को संबोधित किया है. अब एक बार फिर राहुल गांधी राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ साझा सभाएं करेंगे. कांग्रेस पार्टी राज्य में 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और महागठबंधन में राजद के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है.
पॉलोमी साहा