Arrah में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी का रोड शो, रमना मैदान में हुई रैली

धरहरा मुहल्ले से शुरू हुआ रोड शो शहर के विभिन्न ऐरिया से होता हुआ रमना मैदान में आकर एक सभा के रूप में तब्दील हो गया.

Advertisement
आरा में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी आरा में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी

aajtak.in

  • आरा,
  • 16 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST
  • एनडीए प्रत्याशी अमरेन्द्र प्रताप सिंह के लिए मांगे वोट
  • रोड शो के बाद रमना मैदान में हुआ सभा का आयोजन
  • धरहरा मुहल्ले से शुरू हुआ था रोड शो

बिहार चुनाव 2020 के लिए चुनावी रैलियां शुरू हो चुकी हैं. शुक्रवार को डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने एनडीए प्रत्याशी अमरेंद्र प्रताप सिंह के लिए रोड शो किया. धरहरा मुहल्ले से शुरू हुआ रोड शो शहर के विभिन्न इलाकों से होता हुआ रमना मैदान में आकर एक सभा के रूप में तब्दील हो गया. यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद डिप्टी सीएम अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए. 

Advertisement

आरा में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी शुक्रवार को चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. उनका हेलीकॉप्टर रमना मैदान में उतरा, यहां से वे सीधे रोड शो करने के लिए निकल पड़े. डिप्टी सीएम के रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था.

डिप्टी सीएम ने जनता से हाथ जोड़कर बीजेपी प्रत्याशी अमरेन्द्र प्रताप सिंह के लिए वोट की अपील की. इस दौरान सुशील मोदी जिंदाबाद और हमारा नेता कैसा हो अमरेन्द्र प्रताप सिंह जैसा हो के नारे गूंजते रहे. 

देखें: आजतक LIVE TV

धरहरा मुहल्ले से निकला रोड शो शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए रमना मैदान में आकर सभा में तब्दील हो गया. सभा के दौरान महामारी कोविड- 19 को लेकर उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सामाजिक और शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए बीजेपी नेताओं का अभिवादन स्वीकार किया.

Advertisement

रोड शो में आरा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी और एनडीए उम्मीदवार अमरेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी, महामंत्री शंभु चौरसिया, जिला प्रवक्ता नवीन प्रकाश समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे. सभा को संबोधित करने के बाद डिप्टी सीएम गंतव्य की ओर रवाना हो गए. (रिपोर्ट- सोनू सिंह)

ये भी पढ़ें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement