प्याज की माला लेकर प्रचार में उतरे तेजस्वी, कहा- कीमतें 100 के करीब, जवाब दो सरकार

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सोमवार को प्याज की माला लेकर प्रचार में उतरे. उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ने पर ये (बीजेपी) लोग प्याज का माला पहन कर घूमते थे, अब हम उन्हें यह सौंप रहे है.

Advertisement
प्याज की माला के साथ तेजस्वी यादव प्याज की माला के साथ तेजस्वी यादव

aajtak.in

  • पटना,
  • 26 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST
  • महंगाई के खिलाफ आरजेडी का हल्ला बोल
  • प्याज की माला पहनकर प्रचार में उतरे तेजस्वी

बिहार चुनाव के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने महंगाई का मुद्दा उठाया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सोमवार को प्याज की माला लेकर प्रचार में उतरे. उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियों को बीजेपी सरकार ने मार दिया है. महंगाई बढ़ने पर ये (बीजेपी) लोग प्याज का माला पहन कर घूमते थे, अब हम उन्हें यह सौंप रहे है.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि प्याज 100 रुपये के करीब पहुंचने वाला है। रोज़गार नहीं है, लोगों के खाने के लाले पड़े हैं. प्याज 50-60 रुपये किलो होने पर प्याज का रोना जो लोग रोते थे अब ये लोग कहां हैं, अब तो प्याज 80 के पार है. देशभर में गरीबों को पूछा नहीं जा रहा है, उन पर हमले किए जा रहे हैं.

Advertisement

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में 60 घोटाले हुए हैं, जिसमें करीब 30,000 करोड़ के खजाने की सेंध मारी गई. आपदा की घड़ी में भी पैसे का कोई हिसाब नहीं मिला. भ्रष्टाचार काफी बढ़ा है, बिना घूस दिए कोई काम नहीं हो पाता. नीतीश जी ने एक परंपरा बना दी है कि एक भी काम बिना चढ़ावे के नहीं हो पाता.

देखें: आजतक LIVE TV

आज भाई के लिए वोट मांगेंगे तेजस्वी

गौरतलब है कि बिहार में पहले चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है और राजनेता बड़ी संख्या में रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. तेज प्रताप यादव इस बार हसनपुर से चुनावी मैदान में हैं. सोमवार को तेज प्रताप के लिए प्रचार करने उनके भाई और आरजेडी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव पहुंच रहे हैं.

Advertisement

तेजस्वी यादव की रैली से पहले तेज प्रताप यादव ने अनोखे अंदाज में सभी को न्योता दिया है. तेज प्रताप यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'दिनांक 26.10.2020 को हसनपुर की क्रांतिकारी धरती पर "अर्जुन" तेजस्वी यादव का आगमन होने जा रहा है. हसनपुर के तमाम जनमानसों को आमंत्रित किया जाता है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement