तेजस्वी ने जारी किया RJD का घोषणा पत्र, नौकरी और कर्जमाफी समेत किए ये वादे

राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है. घोषणा पत्र में आरजेडी ने बिहार के बेरोजगार युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का वादा किया है. पटना में तेजस्वी यादव, मनोज झा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने घोषणा पत्र जारी किया.

Advertisement
पटना में RJD ने घोषणा पत्र जारी किया है. (फोटो- दीपक कुमार) पटना में RJD ने घोषणा पत्र जारी किया है. (फोटो- दीपक कुमार)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 24 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST
  • आरजेडी के घोषणा पत्र में लोकलुभावने वादे
  • 10 लाख नौकरी, वैकेंसी भरना होगा मुफ्त
  • ये घोषणापत्र नहीं हमारा प्रण है-तेजस्वी

राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है. घोषणा पत्र में आरजेडी ने बिहार के बेरोजगार युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का वादा किया है. पटना में तेजस्वी यादव, मनोज झा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने घोषणा पत्र जारी किया. 

घोषणा पत्र में पार्टी ने बेरोजगारों से कई वादे किए हैं. इसमें आरजेडी ने 10 लाख नौकरी देने के अपने पुराने बयान को दोहराया है. इसके अलावा पार्टी ने बेरोजगार युवाओं को 1500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया है. सरकारी नौकरियों का फॉर्म भरने के लिए बिहार के युवाओं को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

Advertisement

सरकारी नौकरी में बिहार के युवाओं को तरजीह देने के लिए राज्य सरकार डोमिसाइल पॉलिसी लाएगी और सरकारी नौकरियों के 85 फीसदी पद बिहार के युवाओं के लिए आरक्षित होंगे. इसके अलावा आरजेडी ने किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की है. 

आरजेडी ने वादा किया है कि नए उद्योगों के लिए नई नीति लाई जाएगी, नए उद्योग स्थापित करने के लिए टैक्स नहीं देगा पड़ेगा. 

संविदा शिक्षकों और उर्दू शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की जाएगी. 

किसान आयोग, व्यावसायिक आयोग, युवा आयोग और खेल आयोग का गठन किया जाएगा. 

राज्य की जीडीपी का 22 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया जाएगा.

देखें: आजतक LIVE TV 

किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. 

गांवों को स्मार्ट बनाया जाएगा और सीसीटीवी लगाए जाएंगे. 

बुजुर्गों और गरीबों का पेंशन 400 रुपये प्रति महीने से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति महीने किया जाएगा. 

Advertisement

किडनी मरीजों के लिए मुफ्त डायलासिस की व्यवस्था होगी. 

हर जिले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का गठन किया जाएगा. 

'50 साल का उम्र पूरा कर चुके सरकारी कर्मचारी जो ठीक परफॉर्म नहीं करते हैं उन्हें आवश्यक सेवा निवृति दी जाएगी'-पुराने सरकार के इस आदेश को वापस लिया जाएगा.  
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement