Kishanganj: ओवैसी बोले- RJD-कांग्रेस की बातों को पांव की जूती पर भी नहीं रखता

किशनगंज के ठाकुरगंज विधानसभा में पौआखाली में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि मेरे इस भाषण के बाद सीएए और एनपीआर के नाम पर आरजेडी और कांग्रेस के लोग बोलेंगे कि ओवैसी आकर भड़काऊ भाषण देकर गया.

Advertisement
AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (फोटो आजतक) AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (फोटो आजतक)

aajtak.in

  • किशनगंज,
  • 29 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST
  • ठाकुरगंज के चाय उत्पादक किसानों का मामला भी उठाया
  • कहा- यहां की चाय को दार्जिलिंग की चाय की तरह मशहूर करेंगे

किशनगंज के ठाकुरगंज विधानसभा में पौआखाली में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा करने पहुंचे थे. इस दौरान ओवैसी ने कहा कि देश में कोरोना जब खत्म होगा और वैक्सीन निकलेगी तो उसके बाद बिहार और भारत की हर सड़क पर लोग सीएए और एनपीआर के खिलाफ विरोध में निकलेंगे.

उन्होंने कहा कि मेरे इस भाषण के बाद सीएए और एनपीआर के नाम पर आरजेडी और कांग्रेस के लोग बोलेंगे कि ओवैसी आकर भड़काऊ भाषण देकर गया, लेकिन मैं तुम्हारी बातों को अपनी जूती पर नहीं रखता हूं और कहा कि जब तक मेरी जिंदगी रहेगी तब तक मैं सच्चाई बयां करता रहूंगा.

Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव 2020

उन्होंने कहा कि बिहार में 2015 के चुनाव में गठबंधन के नाम पर खासकर अल्पसंख्यकों को आरजेडी, कांग्रेस और जेडीयू के लोगों ने झूठ बोलकर वोट हासिल किया. नीतीश कुमार आज नरेन्द्र मोदी के साथ बैठकर दूध पी रहे हैं तो इसकी जिम्मेदार आरजेडी भी है और कांग्रेस भी है. उन्होंने कहा कि तीनों पार्टियों के झूठ बोलने की वजह से बीजेपी बिहार की सत्ता में है.

देखें: आजतक LIVE TV

ओवैसी ने ठाकुरगंज के चाय उत्पादक किसानों का मामला भी उठाया. उन्होंने कहा कि अगर उनका प्रत्याशी यहां से जीतेगा तो सरकार से लड़कर उनकी बातों को रखेंगे और यहां की चाय को दार्जिलिंग की चाय की तरह मशहूर करेंगे.

दरअसल ठाकुरगंज विधानसभा बिहार में चाय उत्पादन के मामले में अव्वल स्थान पर है और यहां बड़ी संख्या में चाय उत्पादक किसान हैं. उन्हें लुभाने के लिए ओवैसी ने मंच सें घोषणा कर डाली कि जीतने पर चाय उत्पादक किसानों की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा और उनकी मदद की जाएगी.
(इनपुट- गौरव कुमार)

Advertisement

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement