बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज एक दिन के बंगाल दौरे पर हैं. नड्डा बर्दवान पहुंच गए हैं. अपने मिशन बंगाल की शुरूआत नड्डा साढ़े पांच सौ साल पुराने राधा गोविंद मंदिर में पूजा अर्चना करके करेंगे. नड्डा आज यहां दिनभर कई सियासी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. आज किसान के घर लंच का भी प्रोग्राम है लेकिन उनका पूरा फोकस किसानों पर होगा. नड्डा किसानों के घर जाएंगे और एक मुट्ठी चावल अभियान की शुरुआत करेंगे. देखें
BJP President JP Nadda has reached Burdwan where he will visit the Radha Govind Temple after which will have lunch at a farmer's residence. Nadda will hold the roadshow and address farmers on Farm laws.