विधायकी के बाद शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस के सभी पदों से दिया इस्तीफा

शुभेंदु अधिकारी ने आज तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले बुधवार को टीएमसी में अच्छी खासी पकड़ रखने वाले शुभेंदु अधिकारी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement
शुभेंदु अधिकारी (फाइल फोटो-PTI) शुभेंदु अधिकारी (फाइल फोटो-PTI)

मनोज्ञा लोइवाल

  • कोलकाता,
  • 17 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST
  • शुभेंदु ने कल विधायकी से दिया था इस्तीफा
  • बीजेपी में शामिल हो सकते हैं शुभेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी ने आज तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले बुधवार को टीएमसी में अच्छी खासी पकड़ रखने वाले शुभेंदु अधिकारी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. माना जा रहा है कि शुभेंदु अधिकारी जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

बीते कई दिनों से शुभेंदु अधिकारी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नाराज चल रहे थे. उन्हें कई बार मनाने की कोशिश भी की गई, लेकिन उन्होंने टीएमसी को छोड़ने का फैसला कर लिया. टीएमसी में शुभेंदु अधिकारी का कद काफी बड़ा था. दरअसल, पश्चिम बंगाल की 65 विधानसभा सीटों पर अधिकारी परिवार की मजबूत पकड़ है. ये सीटें राज्य के छह जिलों में फैली हैं.

शुभेंदु अधिकारी के प्रभाव वाली सीटों की संख्या राज्य की कुल 294 सीटों के पांचवें हिस्से से ज्यादा है. शुभेंदु अधिकारी पूर्वी मिदनापुर जिले के एक प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से आते हैं. उनके पिता शिशिर अधिकारी 1982 में कांथी दक्षिण से कांग्रेस के विधायक थे, लेकिन बाद में वे तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्यों में से एक बन गए.

शुभेंदु अधिकारी 2009 से ही कांथी सीट से तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं. 2007 में शुभेंदु अधिकारी ने पूर्वी मिदनापुर जिले के नंदीग्राम में एक इंडोनेशियाई रासायनिक कंपनी के खिलाफ भूमि-अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन खड़ा किया. इस आंदोलन ने ही 34 साल से सत्ता पर काबिज वाम दलों को सत्ता से बाहर करने में अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV  

विधायकी छोड़ने से फैसले मेदिनीपुर में रैली को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि मैं अपने आलोचकों से कहना चाहता हूं कि मेरे साथ जनता है, ये लोग मेरे साथ इसलिए हैं क्योंकि इनसे मेरा जुड़ाव है. मैं जनता के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा, मेरे परिवार में सिर्फ 5-7 लोग नहीं हैं, बल्कि बंगाल के सभी गांव मेरा परिवार हैं, जो सादे चावल खाते हैं.

केंद्र सरकार से मिली जेड कैटेगरी सुरक्षा पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि हाल के दिनों में उनके ऊपर 11 बार हमले किए गए हैं. मैं इन हमलों से डरने वाला नहीं हूं. विधायकी और टीएमसी की सदस्यता छोड़ने के बाद अब शुभेंदु अधिकारी जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. वह गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement