शुभेंदु-राजीव बनर्जी पर ममता का करारा हमला- मीरजाफर हमारी पार्टी से बीजेपी में गए

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि वे आपको जय श्रीराम कहने के लिए कहेंगे, लेकिन कभी जय सियाराम नहीं बोलेंगे, राम या दुर्गा में किसकी पूजा करनी है, ये आपके ऊपर है, राम ने दुर्गा की पूजा की थी.

Advertisement
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

सूर्याग्नि रॉय

  • कोलकाता,
  • 17 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST
  • ममता ने बीजेपी पर साधा निशाना
  • बोलीं- BJP वाले जय सियाराम नहीं बोलते

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला. चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि वे आपको जय श्रीराम कहने के लिए कहेंगे, लेकिन कभी जय सियाराम नहीं बोलेंगे, राम या दुर्गा में किसकी पूजा करनी है, ये आपके ऊपर है, राम ने दुर्गा की पूजा की थी.

बीजेपी पर हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि हाथरस में एक लड़की के साथ बलात्कार किया गया और दूसरी जगह रेप पीड़िता के एक पिता को भी मार डाला गया, यह झूठ बोलने की पार्टी है, मीरजाफर हमारी पार्टी और सीपीएम से बीजेपी में गए हैं, सीपीएम शासन के दौरान, जो भी उनके घर से बाहर निकलता था, उसे माओवादी के रूप में टैग किया जाता था.

Advertisement

ममता बनर्जी ने कहा कि अम्फान तूफान और माओवादी विद्रोह के दौरान भाजपा नहीं दिखाई दी थी, लेकिन अब वे यहां धन वितरित करने के लिए आ गए हैं, मैंने मोदी को लिखा कि मैं वैक्सीन खरीदूंगी और मुफ्त में वितरित करूंगी, लेकिन उसकी इजाजत नहीं दी गई. ममता ने लेफ्ट के लोगों से बीजेपी को रोकने के लिए टीएमसी को वोट करने की अपील की.

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी वाले एनपीआर और एनआरसी ला रहे हैं, अगर वह मेरे पिता का जन्म प्रमाण पत्र मांगेंगे तो मैं कहां से लाऊंगी. अपनी चोट पर ममता बनर्जी ने कहा कि अगर मैं चुनाव के दौरान बाहर नहीं निकली तो वे बंगाल को लूटते, इसलिए ऐसी घटनाएं होती हैं, आंख से लेकर हाथ तक, आपने मुझ पर हमला किया, केवल मेरा पैर बचा था, इसलिए यह हमला किया गया, लेकिन मेरे पास महिलाओं का साथ है.

Advertisement

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव के दौरान अगर बीजेपी अत्याचार करने की कोशिश करती है, तो महिलाएं उन्हें रोकने के लिए अपने बर्तनों का इस्तेमाल करेंगी. पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी बंगाली लिपि पढ़ते हैं और कहते हैं किमोन आछे, वे 1000 नेताओं को बाहर से लाए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement