पश्चिम बंगाल: चौथे चरण के चुनाव की सूरत तय करेंगी महिला मतदाता, जानिए- कैसे तैयारी में जुटे हैं दल

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की 44 सीटों पर वोटिंग 10 अप्रैल यानी शनिवार को होनी है. इस चरण में महिला मतदाता काफी अहम भूमिका में हैं, जो तकरीबन आधा दर्जन सीटों पर जीत हार का फैसला करेंगी. यही वजह है कि बीजेपी से लेकर टीएमसी और कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन महिलाओं की साधने में जुटे हैं. 

Advertisement
महिला वोटर अहम महिला वोटर अहम

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 08 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • बंगाल के चौथे चरण की 44 सीट पर शनिवार को वोटिंग
  • चौथे चरण की 44 सीटों पर 327 प्रत्याशी मैदान में
  • साउथ 24 परगना जिले में महिला वोटर अहम

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की 44 सीटों पर प्रचार अभियान गुरुवार को शाम थम जाएगा. इस दौर की 44 सीटों पर वोटिंग 10 अप्रैल यानी शनिवार को होनी है. इस चरण में महिला मतदाता काफी अहम भूमिका में हैं, जो तकरीबन आधा दर्जन सीटों पर जीत हार का फैसला करेंगी. यही वजह है कि बीजेपी से लेकर टीएमसी और कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन महिला मतदाताओं को साधने में जुटे हैं. 

Advertisement

बंगाल के चौथे चरण में 5 जिलों की 44 सीटों पर शनिवार को वोट डाले जाएंगे. इनमें हावड़ा जिले की 9 सीट, दक्षिण 24 परगना जिले की 11 सीट, हुगली जिले की 10 सीट, अलीपुरद्वार की 5 सीट और कूच बिहार की सभी 9 सीटों पर वोटिंग होगी. 
 

दक्षिण 24 परगना जिले में महिला वोटर अहम

एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक साउथ 24 परगना जिले की सीटों पर पुरुषों से ज्यादा महिला वोटर हैं. दक्षिण 24 परगना में महिला मतदाताओं की कुल संख्या 15,70,392 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 15,66,161 है. ऐसे में साफ जाहिर है कि महिला मतदाता दक्षिण 24 परगना जिले में निर्णायक भूमिका निभाएंगी. 

दक्षिण 24 परगना जिले की 11 विधानसभा सीटों में से आधी से ज्यादा यानी 6 सीटों की जीत हार का फैसला महिलाओं के हाथ में होगा. सोनारपुर दक्षिण, सोनारपुर उत्तर, जादवपुर, टॉलीगंज, बेहला उत्तर, बेहला दक्षिण में महिला वोटरों की संख्या अधिक है. 

Advertisement

वहीं, जादवपुर निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक लिंगानुपात 1,068 है. यहां 1,44,420 पुरुष मतदाताओं के मुकाबले 1,54,239 महिला मतदाता हैं, इसके बाद बेहाला पश्चिम में लिंगानुपात 1,054 है. यहां 1,52,237 पुरुषों के मुकाबले 1,60,502 महिला मतदाता हैं. 1,051 के लिंगानुपात के साथ हाई-प्रोफाइल टॉलीगंज निर्वाचन क्षेत्र में 1,31,355 महिला मतदाता हैं, जबकि पुरुष मतदाता 1,31,355 हैं.

बेहला पूर्व में लिंगानुपात 1,036 है, 1,51,618 पुरुषों के मुकाबले 1,56,629 महिला मतदाता हैं. लैंगिक अनुपात 1,029 के साथ सोनारपुर दक्षिण में 1,46,170 महिला मतदाता और 1,42,062 पुरुष वोटर हैं और 1,007 लिंगानुपात वाले सोनारपुर उत्तर में 1,49,430 पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या 1,50,432 है. 

हालांकि, 24 परगना जिले की अन्य पांच विधानसभा क्षेत्रों भांगोर, कसबा, महेशतला, बजबज और मटियाब्रुज में महिला मतदाताओं की तुलना में अधिक पुरुष मतदाता हैं. राज्य में चल रहे विधानसभा चुनावों में महिला मतदाताओं की पर्याप्त वृद्धि महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. महिला मतदाताओं का प्रतिशत न केवल 49 प्रतिशत के आंकड़े को पार कर गया है, बल्कि भारत के चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में लिंग अनुपात 2020 में 956 से बढ़कर 961 हो गया है.

चौथे चरण में इन सीटों पर वोटिंग
पश्चिम बंगाल के चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग होनी है. इसमें मैक्लिगंज, माथाभांगा, कूच बिहार (उत्तर), कूच बिहार (दक्षिण), सीतलकुची, सीताई अप्रिल, दिनहाटा अप्रिल, नटबरी, तूफानगंज, कुमारग्राम, कालचीनी, अलीपुरद्वार, फलकटा, मदारीहाट, सोनारपुर दक्षिण, भांगर, कस्बा, जाधवपुर, सोनारपुर उत्तर टॉलीगंज, बेहाला पुरबा, बेहला पश्चिम, महेशताला, बज बज, मटियाबुर्ज, 169 बैली, हावड़ा उत्तर, हावड़ा मध्य, शिबपुर, हावड़ा दक्षिण, संकरील, पंचला, उलूबेरिया पुरबा, डोम्जुर, उत्तरपारा अप्रिल, श्रीरामपुर, चांपदानी, सिंगूर, चंदननगर, चुंचुरा, बालागढ़, पंडुआ, सप्तग्राम और चंदीताला सीट शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement