बंगाल चुनावः चौथे चरण में आज 44 विधायक चुनने के लिए वोट करेगी जनता

पांच जिलों की 44 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजामात किए गए हैं. पोलिंग बूथ पर राज्य पुलिस के साथ ही केंद्रीय बलों को भी तैनात किया गया है.

Advertisement
चौथे चरण का मतदान आज (फाइल फोटोः पीटीआई) चौथे चरण का मतदान आज (फाइल फोटोः पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:38 AM IST
  • चुनाव आयोग ने किए हैं सुरक्षा के तगड़े इंतजाम
  • 5 जिलों की 44 सीटों पर 15000 से ज्यादा मतदान केंद्र 

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज वोट डाले जाएंगे. 5 जिलों के 44 विधानसभा क्षेत्रों के वोटर विधानसभा में अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए आज वोटिंग करेंगे. पांच जिलों की 44 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजामात किए गए हैं. पोलिंग बूथ पर राज्य पुलिस के साथ ही केंद्रीय बलों को भी तैनात किया गया है.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पांच जिलों की 44 सीटों के लिए होने जा रहे मतदान के लिए कुल 15 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम के 6.30 बजे तक वोटिंग होगी. चुनाव पूर्व हिंसा की घटनाओं को देखते हुए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने भी कमर कस ली है.

मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पांच जिलों के 44 विधानसभा क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की 700 से अधिक कंपनियां तैनात की गई हैं. चौथे चरण में हावड़ा, हुगली, दक्षिण 24 परगना, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिले में वोटिंग होनी है. कोलकाता से सटे हावड़ा में ही सुरक्षा के लिहाज से केंद्रीय बलों की 100 से ज्यादा कंपनियां तैनात की गई हैं. इनके साथ प्रदेश के 5000 पुलिसकर्मी भी मतदान के दौरान सुरक्षा की कमान संभालेंगे.

Advertisement

हावड़ा में मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने भी पूरी तरह से कमर कस लिया है. हावड़ा सिटी पुलिस के सूत्रों की मानें तो शहर क्षेत्र में प्रत्येक बूथ की सुरक्षा प्रणाली को मजबूत किया गया है. शहर क्षेत्र में कुल 2435 बूथ हैं, जिसमें 1400 बूथ संवेदनशील हैं. बूथ में केंद्रीय बलों के साथ-साथ राज्य के पुलिसकर्मी भी होंगे. सिर्फ शहर क्षेत्र में ही केंद्रीय बलों की 103 कंपनियां तैनात की गई हैं. ग्रामीण क्षेत्र में 37 कंपनियां सुरक्षा की बागडोर संभालेंगी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement