पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज वोट डाले जाएंगे. 5 जिलों के 44 विधानसभा क्षेत्रों के वोटर विधानसभा में अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए आज वोटिंग करेंगे. पांच जिलों की 44 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजामात किए गए हैं. पोलिंग बूथ पर राज्य पुलिस के साथ ही केंद्रीय बलों को भी तैनात किया गया है.
जानकारी के मुताबिक पांच जिलों की 44 सीटों के लिए होने जा रहे मतदान के लिए कुल 15 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम के 6.30 बजे तक वोटिंग होगी. चुनाव पूर्व हिंसा की घटनाओं को देखते हुए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने भी कमर कस ली है.
मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पांच जिलों के 44 विधानसभा क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की 700 से अधिक कंपनियां तैनात की गई हैं. चौथे चरण में हावड़ा, हुगली, दक्षिण 24 परगना, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिले में वोटिंग होनी है. कोलकाता से सटे हावड़ा में ही सुरक्षा के लिहाज से केंद्रीय बलों की 100 से ज्यादा कंपनियां तैनात की गई हैं. इनके साथ प्रदेश के 5000 पुलिसकर्मी भी मतदान के दौरान सुरक्षा की कमान संभालेंगे.
हावड़ा में मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने भी पूरी तरह से कमर कस लिया है. हावड़ा सिटी पुलिस के सूत्रों की मानें तो शहर क्षेत्र में प्रत्येक बूथ की सुरक्षा प्रणाली को मजबूत किया गया है. शहर क्षेत्र में कुल 2435 बूथ हैं, जिसमें 1400 बूथ संवेदनशील हैं. बूथ में केंद्रीय बलों के साथ-साथ राज्य के पुलिसकर्मी भी होंगे. सिर्फ शहर क्षेत्र में ही केंद्रीय बलों की 103 कंपनियां तैनात की गई हैं. ग्रामीण क्षेत्र में 37 कंपनियां सुरक्षा की बागडोर संभालेंगी.
aajtak.in