बंगाल: व्हाट्सऐप डाउन का सियासी एंगल, PM मोदी बोले-यहां तो विकास 55 साल से डाउन है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को अपनी चुनावी रैली में कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि आज इतनी बड़ी संख्या में आप सभी बीजेपी को आशीर्वाद देने आए हैं. आपका उत्साह साफ-साफ कह रहा है कि बंगाल में इस बार बीजेपी सरकार आ रही है.

Advertisement
PM मोदी ने कहा कि बंगाल पिछले 55 साल से डाउन है (फाइल-पीटीआई) PM मोदी ने कहा कि बंगाल पिछले 55 साल से डाउन है (फाइल-पीटीआई)

पॉलोमी साहा

  • खड़गपुर,
  • 20 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • 'आपका उत्साह कह रहा बंगाल में इस बार बीजेपी सरकार'
  • 'दीदी हर योजना के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गईं'
  • खेला खत्म होबे, विकास आरंभ होबेः पीएम नरेंद्र मोदी

बंगाल के खड़गपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली के दौरान राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके 10 साल के कार्यकाल को लेकर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य की जनता से बीजेपी को मौका देने का आह्वान किया. साथ ही कहा कि बंगाल में तो 50-55 साल से विकास डाउन है.

व्हाट्सएप समेत कई वेबसाइट के कल रात स्लो हो जाने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कल रात 50-55 मिनट के लिए वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हो गए थे, जिसने सभी को चिंता में डाल दिया. लेकिन यहां बंगाल में विकास, विश्वास और सपने सब 50-55 साल से डाउन हैं और इस प्रकार मैं एक बदलाव लाने के लिए आपकी अधीरता को समझता हूं.'

Advertisement

सीएम ममता बनर्जी के खेला होबे के नारे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि दीदी कहती हैं कि खेला होबे तो बंगाल की जनता कह रही है कि खेला खत्म होबे, विकास आरंभ होबे. मोदी ने यह भी कहा कि दीदी ने नई शिक्षा नीति का विरोध किया. दीदी को बंगाल के युवाओं की चिंता नहीं है. दीदी को बंगाल के भविष्य से खेलने नहीं दिया जाएगा.

बंगाल में इस बार बीजेपी सरकारः मोदी

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को अपनी चुनावी रैली की शुरुआत में कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि आज इतनी बड़ी संख्या में आप सभी बीजेपी को आशीर्वाद देने आए हैं. आपका उत्साह साफ-साफ कह रहा है कि बंगाल में इस बार बीजेपी सरकार.

उन्होंने राज्य की पिछली सरकारों के कार्यकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल ने कांग्रेस के कारनामे देखे हैं, वामदल की बर्बादी को भी अनुभव किया है और अब टीएमसी ने आपके सपनों को कैसे चूर-चूर किया. पिछले 70 साल में यही देखा है. आप हमें 5 साल का मौका दीजिए, 70 साल की बर्बादी को मिटाकर रहेंगे.

Advertisement

10 साल में फैले भ्रष्टाचार को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि आज दीदी, 10 ‘ओन्गीकार’ की बात कर रही हैं. दीदी, बंगाल के लोगों ने आपको 10 साल सेवा का अवसर दिया था, लेकिन आपने उन्हें लूट-मार से भरे 10 साल दिए. आपने उन्हें 10 साल का भ्रष्टाचार दिया. उन्हें 10 साल का कुशासन दिया.

बीजेपी शासित राज्यों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जहां-जहां राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं, वहां केंद्र और बीजेपी की राज्य सरकार मिलकर डबल इंजन की ताकत के साथ जनता-जनार्दन की सेवा में लगे हुए हैं. हम सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम कर रहे हैं. केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं करने को लेकर उन्होंने कहा कि यहां पश्चिम बंगाल में दीदी, विकास की हर योजना के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई हैं. आपने दीदी पर भरोसा किया, लेकिन दीदी ने आपको दुर्नीति दी, आपके साथ विश्वासघात किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement