वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर PM मोदी की तस्वीर, TMC की शिकायत पर EC ने मांगी रिपोर्ट

टीएमसी द्वारा भाजपा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की गई थी, अब केंद्रीय चुनाव आयोग ने बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है.  

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PIB) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PIB)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली ,
  • 05 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST
  • TMC की शिकायत पर चुनाव आयोग का एक्शन
  • राज्य निर्वाचन अधिकारी से मांगी रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच दंगल जारी है. बीते दिनों टीएमसी द्वारा भाजपा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की गई थी, अब केंद्रीय चुनाव आयोग ने बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है.  

दरअसल, तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि कोरोना टीकाकरण के प्रमाण पत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है, जो कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है.

अब केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्य के निर्वाचन कार्यालय से टीएमसी की इस शिकायत का सत्यापन करने को कहा है. जब राज्य की ओर से रिपोर्ट आएगी उसके बाद से ही चुनाव आयोग आगे का एक्शन लेगा.

आपको बता दें कि मंगलवार को टीएमसी ने चुनाव आयोग ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई थी. टीएमसी का आरोप था कि पश्चिम बंगाल और अन्य चुनावी राज्यों में को-विन प्लेटफॉर्म के जरिए प्राप्त किए जाने वाले कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है, जो कि नियमों का उल्लंघन है.

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस की ओर से पेट्रोल पंपों पर लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के खिलाफ आपत्ति जाहिर की गई थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने 72 घंटे में इन तस्वीरों को हटाने का आदेश दिया था. 

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों के चुनावों का ऐलान हो गया है. बंगाल में इस बार आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. पहले चरण के लिए 27 मार्च को मतदान होना है, जबकि सभी राज्यों के नतीजे 2 मई को ही आएंगे. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement