बंगालः उलबेरिया में बोले PM मोदी- दीदी, क्या आप दूसरी जगह से चुनाव लड़ रहीं?

ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे 2 मई का दिन करीब आ रहा है, दीदी की बौखलाहट बढ़ती जा रही है. उनका गुस्सा देखकर मैं कभी-कभी सोच में पड़ जाता हूं. जिस बंगाल ने जय हिंद का नारा दिया, वंदे मातरम का उद्घोष किया, उस पवित्र धरती पर दीदी की इतनी संकीर्ण सोच है.

Advertisement
PM नरेंद्र मोदी (फाइल-पीटीआई) PM नरेंद्र मोदी (फाइल-पीटीआई)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 01 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST
  • बंगाल में दूसरे चरण की वोटिंग के दिन पीएम मोदी की रैली
  • 'चुनाव सिर्फ सत्ता के पॉरिबोर्तोन का नहीं है, आशोल पॉरिबोर्तोन का महायज्ञ'
  • उलबेरिया में बोले मोदी- दीदी ने अपनी हार स्वीकार कर ली

बंगाल में दूसरे चरण में जारी मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताबड़तोड़ रैली की और राज्य के उलबेरिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि क्या आप नंदीग्राम के अलावा किसी और सीट से चुनाव लड़ने जा रही है. उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है.

Advertisement

ममता बनर्जी के नंदीग्राम के अलावा किसी और से सीट से चुनाव लड़ने बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दीदी, क्या आप दूसरी सीट पर नामांकन भरने जा रही हैं? पहले आप नंदीग्राम गईं, और लोगों ने आपको जवाब दे दिया. आप जहां भी जाती हैं, बंगाल के लोग आपको सही जवाब देने के लिए तैयार होते हैं. उन्होंने कहा कि दीदी को अब उन अफवाहों के बारे में स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह किसी अन्य जगह से नामांकन दाखिल करने जा रही हैं, आज नंदीग्राम में जो कुछ भी हुआ, हर कोई इस बात का गवाह है कि अब उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है.

बंगाल के लिए हमारा सपना बहुत बड़ाः पीएम मोदी

गुरुवार को उलबेरिया में अपनी तीसरी चुनावी सभा में ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आलू किसानों को तोलाबाजों ने और बिचौलियों ने बर्बाद कर दिया है. भाजपा की डबल इंजन की सरकार आलू किसानों को बिचौलियों से मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि बंगाल के लिए हमारा सपना बहुत बड़ा है. बंगाल के लिए हमारा संकल्प बहुत बड़ा है. ये हम सभी मिलकर पूरा करेंगे.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा वो पार्टी है जो बंगाल के सपूत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्पों से जुड़ी है. जिस तिरंगे के लिए उन्होंने अपना बलिदान दिया, भाजपा उस तिरंगे को कश्मीर से कन्याकुमारी तक, पूरे शान से फहरा रही है. हम तिरंगे की आन-बान-शान के लिए मर मिटने वाले लोग हैं.

ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे 2 मई का दिन करीब आ रहा है, दीदी की बौखलाहट बढ़ती जा रही है. उनका गुस्सा देखकर मैं कभी-कभी सोच में पड़ जाता हूं. जिस बंगाल ने जय हिंद का नारा दिया, वंदे मातरम का उद्घोष किया, उस पवित्र धरती पर दीदी की इतनी संकीर्ण सोच है.

बंगाल के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल के प्रतिभाशाली लोगों ने दुनिया को दिशा दिखाई. एक जमाने में औद्योगिक उत्पादन का सबसे बड़ा केंद्र यही क्षेत्र था. वो भी दिन थे, जब हावड़ा को इंजीनियरों का गढ़ कहा जाता था. सुशासन की कमी ने ये सब तबाह कर दिया.

चुनाव पश्चिम बंगाल की आकांक्षाओं काः पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव सिर्फ सत्ता के पॉरिबोर्तोन का नहीं है, बल्कि आशोल पॉरिबोर्तोन लाने का महायज्ञ है. ये चुनाव पश्चिम बंगाल की आकांक्षाओं का है, नौजवानों की महत्वाकांक्षाओं का है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हावड़ा की ये धरती पश्चिम बंगाल के समृद्ध अतीत का प्रतीक है. अब इसी धरती की संतानें बंगाल के उज्ज्वल भविष्य के लिए कमर कस चुकी हैं. सोनार बांग्ला के संकल्प को सच करने के लिए एक विशाल लहर मैं मेरे सामने देख रहा हूं.

उन्होंने कहा कि आज जब देश अपनी आजादी के 75 वर्ष का पर्व मना रहा है, तो बंगाल को ऐसी सरकार चाहिए, जो अगले 25 साल की प्लानिंग के साथ बंगाल को फिर से एक बार उसके स्वर्णिम काल में वापस ले जाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement