पश्चिम बंगाल: 294 विधानसभा में 1500 रैलियां करेगी बीजेपी

पश्चिम बंगाल के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. बीजेपी ने इस चुनाव में ममता बनर्जी को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. खास बात ये है कि यहां से बीजेपी पीएम मोदी के चेहरे को भुनाना चाहती है. बीजेपी नेताओं का मानना भी ये है कि ममता बनर्जी को पीएम मोदी ही टक्कर दे सकते हैं. 

Advertisement
पीएम मोदी और ममता बनर्जी पीएम मोदी और ममता बनर्जी

अशोक सिंघल

  • कोलकाता,
  • 23 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST
  • 50 से ज्यादा बड़ी रैलियां करने की तैयारी 
  • पीएम मोदी के चेहरे को भुनाने की है रहेगी कोशिश 
  • पीएम मोदी के नाम पर 2019 में जीती थीं 18 सीटें 

पश्चिम बंगाल के चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा ने कहा कि कोशिश यही है कि यहां चुनाव मोदी वर्सेस ममता बनर्जी हो, तो बीजेपी को फायदा होगा. बीजेपी का मानना है कि बंगाल में उनके पास ममता को टक्कर देने वाला  स्थानीय नेता के तौर पर ऐसा कोई नेता नहीं है जिसका चेहरा आगे रखकर चुनाव लड़ा जा सके, इसलिए पार्टी ने बंगाल में किसी को प्रोजेक्ट न करने का फैसला किया है और मोदी के चेहरे पर ही बीजेपी पश्चिम बंगाल में जाएगी. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पीएम मोदी के नाम पर बीजेपी बंगाल में 18 लोकसभा की सीटें जीती थी. 

Advertisement

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा का कहना है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में हमारे पास स्थानीय स्तर पर ममता की टक्कर का उतना बड़ा कोई नेता नहीं है, इसलिए हम चाहते हैं कि मोदी के नाम पर बंगाल में चुनाव लड़ा जाए. क्योंकि मोदी का नाम और काम को लेकर सभी मानते हैं. मोदी के नाम का पूरे देश भर में हमको फायदा होता है. चाहे वह लोकसभा चुनाव हो, चाहे विधानसभा चुनाव हो. इसलिए इस बार भी मोदी वर्सेस ममता ही चुनाव चाहते हैं.

अनुपम हाजरा का कहना है कि पीएम मोदी की तो रैली ज्यादा से ज्यादा चाहते ही हैं. इसके साथ-साथ अमित शाह, जेपी नड्डा और दूसरे बड़े नेताओं की रैलियां भी हर विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा चाहते हैं. इसलिए इस बार पार्टी हर विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा बड़े नेताओं की रैलियां करवाएगी. इसके अलावा छोटे-छोटे नुक्कड़ सभाओं के अलावा बूथ लेवल के कार्यकर्ता और घर-घर तक पहुंचने की बीजेपी की कोशिश है.

Advertisement

पार्टी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी इस बार हर विधानसभा क्षेत्र में 50 से ज्यादा छोटी बड़ी रैलियां करने की तैयारी में है. हालांकि पार्टी ने चुनाव की घोषणा होने से पहले ही काफी अग्रेसिव कैंपेन शुरू कर दिया है. गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री वहां पर अपने प्रोग्राम कर चुके हैं. आने वाले दिनों में इससे भी ज्यादा पार्टी अग्रेसिव कैंपेन शुरू करेगी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement