पदयात्रा के बाद बोलीं ममता बनर्जी- याद रखना, नंदीग्राम में आ गई हूं अब साथ नहीं छोड़ूंगी

प्रचार के आखिरी जोर में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां पर पदयात्रा निकाली और बाद में एक रैली को संबोधित किया. ममता बनर्जी ने यहां लोगों से कहा कि वो एक बार नंदीग्राम में आ गई हैं, तो अब इसका साथ नहीं छोड़ेंगी.

Advertisement
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फोटो: PTI) बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फोटो: PTI)

aajtak.in

  • नंदीग्राम,
  • 30 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST
  • बंगाल के नंदीग्राम में ममता बनाम शुभेंदु
  • प्रचार के आखिरी दिन ममता ने निकाली पदयात्रा

पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में मंगलवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. आखिरी जोर में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां पर पदयात्रा निकाली और बाद में एक रैली को संबोधित किया. ममता बनर्जी ने यहां लोगों से कहा कि वो एक बार नंदीग्राम में आ गई हैं, तो अब इसका साथ नहीं छोड़ेंगी.

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं कहीं और से भी चुनाव लड़ सकती थी, लेकिन नंदीग्राम के आंदोलन को आवाज़ देने के लिए मैंने इसे सिंगूर से ऊपर रखा. ममता बनर्जी ने कहा कि वो यहां की माता और बहनों के सम्मान के लिए लड़ रही हैं.

TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि आप याद रखना, अब मैं नंदीग्राम में आ गई हूं तो इसका साथ नहीं छोड़ूंगी और यहां पर ही रहूंगी. 

बता दें कि नंदीग्राम में दूसरे चरण यानी एक अप्रैल को वोट डाले जाने हैं और आज प्रचार का आखिरी दिन है. यही कारण है कि ममता बनर्जी की ओर से पूरा जोर लगाया जा रहा है.

नंदीग्राम में ममता बनाम अमित शाह

नंदीग्राम में मंगलवार को एक तरफ ममता बनर्जी ने पदयात्रा निकाली, रैली को संबोधित किया. तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के पक्ष में खुद गृह मंत्री अमित शाह ने कमान संभाली. अमित शाह ने नंदीग्राम में रोड शो किया और शुभेंदु अधिकारी के लिए वोट मांगे.

अमित शाह को नंदीग्राम में जीत का भरोसा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां दावा किया कि नंदीग्राम में बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी की जीत निश्चित है और बीजेपी बंगाल में 200 से अधिक सीटें जीतेगी. ममता बनर्जी को लेकर अमित शाह ने कहा कि जनता के सामने कोई मुख्यमंत्री नहीं होता है, क्योंकि जनता ही मुख्यमंत्री बनाती है और नंदीग्राम से इस बार बीजेपी ही चुनाव जीतेगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement