बंगाल में चुनाव प्रचार जोरों पर है और पहले चरण के मतदान के लिए कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. ऐसे में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की ओर से चुनावी घोषणा पत्र जारी किए जा रहे हैं. 10 साल बाद सत्ता में वापसी की कोशिशों में लगा वाम मोर्चा ने भी अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि सत्ता में आए तो यहां पर सीएए लागू नहीं करेंगे.
वाम मोर्चा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. घोषणा पत्र में मोर्चा ने राज्य में कानून के शासन को बहाल करने का वादा किया और इस बात पर जोर दिया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) किसी भी परिस्थिति में लागू नहीं किया जाएगा.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई-एम) की अगुवाई वाले मोर्चे ने धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों का पालन करने और मुसलमानों सहित भाषाई और धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का संकल्प लिया.
सीपीआई-एम के राज्य मुख्यालय में वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस द्वारा जारी घोषणापत्र में कहा गया है कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने देश के धर्मनिरपेक्ष और बहुलवादी ताने-बाने पर हमला किया है. नागरिकता का निर्धारण करने के लिए धर्म को एक यातना के रूप में इस्तेमाल किया गया है. अल्पसंख्यकों के अधिकारों में धीरे-धीरे कमी आ रही है.
धार्मिक व्यवहार में हस्तक्षेप नहींः वाम मोर्चा
चुनावी घोषणा पत्र में यह भी कहा गया है, 'जब टीएमसी का बीजेपी के साथ एक गुप्त समझौता है', तो वाम मोर्चा 'धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों का सख्ती से पालन करेगा और किसी के धार्मिक व्यवहार में हस्तक्षेप नहीं करेगा.' साथ ही यह भी कहा कि सीएए और एनआरसी राज्य में लागू नहीं किया जाएगा.
वामपंथी दलों ने यह भी आरोप लगाया कि टीएमसी के शासनकाल में रोजगार की स्थिति बेहद चिंतनीय है. औद्योगिक क्षेत्र में कोई निवेश नहीं हुआ है और 'सरकार की भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार' है. घोषणा पत्र में कहा गया, 'हम उद्योग, कृषि, सहकारी क्षेत्रों और छोटे तथा मध्यम उद्यमों में रोजगार पैदा करने में प्राथमिकता देंगे.'
16 पेज के चुनावी घोषणा पत्र में कहा गया है कि बड़े पैमाने पर उद्योगों के निर्माण के लिए विशिष्ट और प्रभावी नीतियां भी बनाई जाएंगी. यह भी कहा गया कि 100 दिन के रोजगार कार्यक्रम को ग्रामीण से शहरी क्षेत्रों तक बढ़ाया जाएगा. काम और मजदूरी को बढ़ाकर 150 दिन किया जाएगा.
बीजेपी का आज घोषणा पत्र
इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करेगी. गृह मंत्री अमित शाह शाम चार बजे के करीब कोलकाता में पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट (घोषणापत्र) जारी करेंगे. शाह आज ही पूर्वी मिदनापुर जिले के एगरा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
इससे पहले ममता बनर्जी ने बुधवार को ही अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया था. ममता ने 146 पन्नों के अपने घोषणा पत्र में पिछले 10 साल की उपलब्धियां गिनाईं तो कई वादे भी किए. नौकरी, स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ साथ किसानों और गरीबों के विकास के लिए कई योजनाएं भी गिनाईं.
aajtak.in