मिथुन को दी गई Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा, पिछले हफ्ते हुए थे बीजेपी में शामिल

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को गृह मंत्रालय ने Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी. मिथुन चक्रवर्ती हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे. आज उन्हें Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है.  

Advertisement
बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली ,
  • 10 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST
  • मिथुन को Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा
  • बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को भी मिली सुरक्षा
  • सीआईएसएफ की तरफ से दी जाएगी सुरक्षा

पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले बीजेपी नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को गृह मंत्रालय ने Y प्लस  कैटेगरी की सुरक्षा दी है. मिथुन चक्रवर्ती हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे. आज (10 मार्च) उन्हें Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई. मिथुन को Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा सीआईएसएफ की तरफ से दी जाएगी. 

बता दें कि इस प्रकार की सुरक्षा में आर्म्ड पुलिस के 11 कमांडो तैनात किए जाते हैं. जिसमें 58 पुलिस के स्टैटिक जवान वीआईपी की सुरक्षा के लिए उनके घर और आसपास रहते हैं. साथ ही 6 पीएसओ तीन शिफ्ट में सुरक्षा करते हैं.

Advertisement

मालूम हो कि मिथुन चक्रवर्ती को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दिए जाने से पहले बंगाल में करीब 60 नेताओं को चुनाव पूर्व एक्स और वाई कैटेगरी की सुरक्षा गृह मंत्रालय दे चुकी है. यह सारी सुरक्षा पिछले 1 महीने में गृह मंत्रालय की तरफ से पश्चिम बंगाल के नेताओं को दी गई है. 

जिस तरीके से चुनाव से पहले कई जगहों पर हिंसा हुई, उसके मद्देनजर चुनाव की तिथि की घोषणा से पहले गृह मंत्रालय ने कई नेताओं को सुरक्षा दी थी. इस कड़ी में आज दो और बड़े नेताओं को सुरक्षा दी गई. जिसमें मिथुन चक्रवर्ती और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे शामिल है. बंगाल में चुनाव के दौरान निशिकांत दुबे को Y कैटेगरी की सुरक्षा मिलेगी. सीआईएसफ निशिकांत दुबे को बंगाल में यह सुरक्षा प्रदान करेगी. 

गौरतलब है कि 7 मार्च को मिथुन चक्रवर्ती पीएम मोदी के साथ कोलकाता की रैली में मंच पर दिखे थे. यहीं वह बीजेपी में भी शामिल हुए. बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मिथुन बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. इस बीच चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी की जो लिस्ट जारी हुई, उसमें मिथुन चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है. 

Advertisement

और पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement