बंगालः हिंसा के बाद 72 घंटे तक नेताओं के कोच बिहार जाने पर चुनाव आयोग की पाबंदी

चुनाव आयोग के आदेश के बाद सभी राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ ममता बनर्जी पर भी कोच बिहार जाने पर पाबंदी रहेगी, लेकिन राज्य की मुख्यमंत्री की हैसियत से ममता बनर्जी कोच बिहार में ही रविवार को प्रेस कॉफ्रेंस करने पर आमादा हैं.

Advertisement
चुनाव आयोग ने दिखाई सख्ती चुनाव आयोग ने दिखाई सख्ती

ऐश्वर्या पालीवाल / संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST
  • 5वें दौर की वोटिंग से 72 घंटे पहले ही खत्म हो प्रचार
  • CM ममता बनर्जी का आज कोच बिहार जाने का ऐलान
  • चौथे चरण में वोटिंग के दौरान फायरिंग में 4 की मौत

बंगाल में चौथे चरण के लिए शनिवार को वोटिंग के दौरान कोच बिहार में हुई फायरिंग में 4 लोगों के मारे जाने के बाद चुनाव आयोग सख्त हो गया है और अगले 72 घंटे तक किसी भी नेता और राजनीतिक दल के कोच बिहार में जाने पर पाबंदी लगा दी है. साथ ही अगले चरण के लिए चुनाव प्रचार की समयसीमा में बदलाव किया है.

Advertisement

वोटिंग के दौरान 4 लोगों के मारे जाने के बाद कोच बिहार में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग ने क्षेत्र में नेताओं के प्रवेश पर 72 घंटे का निषेध लगा दिया है. कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका को देखते हुए आयोग की ओर से यह पाबंदी लगाई गई है. यही नहीं अगले चरण यानी पांचवें दौर के मतदान से 72 घंटे पहले ही चुनाव प्रचार बंद करने का फरमान आयोग ने जारी कर दिया है.

ममता बनर्जी आज कोच बिहार जाएंगी!

आयोग के आदेश के बाद सभी राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ ममता बनर्जी पर भी कोच बिहार जाने पर पाबंदी रहेगी, लेकिन राज्य की मुख्यमंत्री की हैसियत से ममता बनर्जी कोच बिहार में ही रविवार को प्रेस कॉफ्रेंस करने पर आमादा हैं.

कोच बिहार जिले के सितालकुची क्षेत्र में अमताली माध्यमिक शिक्षा केंद्र में मतदान के दौरान गोली चलने की घटना के बाद चुनाव आयोग ने फिर से मतदान के आदेश के अलावा भी सख्ती बरती है. जनरल ऑब्जर्वर शरद लक्ष्मण अहिरे और पुलिस ऑब्जर्वर मादी रेड्डी प्रताप की रिपोर्ट मिलने के बाद आयोग ने किसी भी राष्ट्रीय या क्षेत्रीय पार्टी के नेता के यहां कोच बिहार जिले की सीमा में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है.

Advertisement

चुनाव आयोग ने पांचवें चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार खत्म होने की अवधि में भी बदलाव किया है और अब 72 घंटे पहले ही प्रचार खत्म करना होगा. जबकि मतदान के लिए तय अवधि खत्म होने से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद होता है. आयोग ने हालात के मद्देनज़र इसे बढ़ाकर 72 घंटे कर दिया है, यानी अब 17 अप्रैल को होने वाले पांचवें चरण के मतदान के लिए प्रचार 15 अप्रैल के बजाए 14 अप्रैल की शाम को ही खत्म हो जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement