बंगाल चुनावः कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, G-23 के मनीष तिवारी को जगह

कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सोमवार को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी. इसमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित 30 नेताओं के नाम शामिल है. इस चरण की लिस्ट में कांग्रेस के असंतुष्ट 23 नेताओं में से मनीष तिवारी को जगह मिली है जबकि गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राज बब्बर जैसे नेताओं के नाम नदारद हैं.

Advertisement
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो-PTI) कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो-PTI)

आनंद पटेल

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST
  • कांग्रेस ने तीसरे चरण के लिए जारी की लिस्ट
  • मनीष तिवारी को इस बार लिस्ट में मिली जगह
  • बाकी असंतुष्ट नेताओं के नाम लिस्ट से नदारद

कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सोमवार को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी. इसमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित 30 नेताओं के नाम शामिल हैं. इस चरण की लिस्ट में कांग्रेस के असंतुष्ट 23 नेताओं में से मनीष तिवारी को जगह मिली है जबकि गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राज बब्बर जैसे नेताओं के नाम नदारद हैं. 

Advertisement

कांग्रेस की इस लिस्ट में सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, कैप्टन अमरिंदर सिंह, भूपेश बघेल, अधीर रंजन चौधरी, बीके हरिप्रसाद, सचिन पायलट, रणदीप सिंह सुरजेवाला, जतिन प्रसाद, सुबोधकांत सहाय, मनीष तिवारी, आरपीएन सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, अभिजीत मुखर्जी (पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बेटे), और मोहम्मद अजहरुद्दीन सरीखे नेताओं का नाम भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है. 

बंगाल में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने वालों में अब्दुल मन्नान, प्रदीप भट्टाचार्य, दीपा दासमुंसी, एएच खान चौधरी, दीपेन्द्र हुड्डा, आचार्य प्रमोद कृष्णनम, आलमगीर आलम, बीपी सिंह, इमरान प्रतापगढ़ी के नाम भी शामिल हैं.  

कौन हैं G-23

कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं में गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, राज बब्बर, मिलिंद देवड़ा, भूपिंदर सिंह हुड्डा, मनीष तिवारी, वीरप्पा मोइली, पीजे कुरियन, संदीप दीक्षित, जितिन प्रसाद, रेणुका चौधरी, विवेक तन्खा, मुकुल वासनिक, अरविंदर सिंह लवली जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं. इन्हें जी23 का सदस्य कहा जाता है. इस बार की लिस्ट में मनीष तिवारी को जगह मिली है.

Advertisement

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement