बंगाल में तीसरे चरण के मतदान से पहले हुंकार भरेंगे CM योगी, 3 व 4 अप्रैल को करेंगे दौरा

बंगाल चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की फौज उतार रखी है. खुद पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत दर्जनों मंत्री-नेता बंगाल समेत दूसरे चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं.

Advertisement
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 01 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST
  • 3 व 4 अप्रैल को बंगाल का दौरा करेंगे दौरा CM योगी
  • तीसरे चरण के मतदान से पहले सीएम योगी का बंगाल दौरा

तमिलनाडु और केरल में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार से लौटने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अब पश्चिम बंगाल का दौरा करने वाले हैं. सीएम योगी का अगला चुनावी दौरा पश्चिम बंगाल का है. योगी आदित्यनाथ का बंगाल के चुनाव में प्रचार के लिए कार्यक्रम तय हो गया है. बंगाल में 6 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान होना है. 

Advertisement

बता दें कि तीसरे चरण के मतदान से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ 2 दिवसीय बंगाल दौरे पर रहेंगे. 3 और 4 अप्रैल को वह बंगाल का दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम योगी कुल 8 रैलियों को संबोधित करेंगे. बंगाल दौरे के दौरान उनकी 4 जनसभाएं तीन अप्रैल को और चार जनसभाएं 4 अप्रैल को होंगी. 4 अप्रैल को देर शाम सीएम योगी की लखनऊ वापसी होगी. 

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए आठ चरणों में मतदान होना है. आठ चरणों में 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल मतदान करने की तारीख तय हुई है. वोटों की गिनती 2 मई को होगी.

बता दें कि बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 30 मई 2021 को पूरा हो रहा है. ऐसे में 30 मई से पहले हर हाल में विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रकिया पूरी होनी है.

Advertisement

बंगाल चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की फौज उतार रखी है. खुद पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत दर्जनों मंत्री-नेता बंगाल समेत दूसरे चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ एक फिर से बंगाल का दौरा करने वाले हैं. बंगाल में 6 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान होगा.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement