बंगाल: बीजेपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, पीएम मोदी, योगी समेत ये नेता शामिल

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पीएम मोदी और सीएम योगी समेत तमाम बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का नाम शामिल है. इसके अलावा अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मनोज तिवारी, रूपा गांगुली, झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास का भी नाम लिस्ट में शामिल है. 

Advertisement
बीजेपी ने मिथुन चक्रवर्ती को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है. (फाइल फोटो- PTI) बीजेपी ने मिथुन चक्रवर्ती को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है. (फाइल फोटो- PTI)

हिमांशु मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 10 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST
  • पहले चरण के लिए बीजेपी ने जारी की लिस्ट
  • अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को मिली लिस्ट में जगह
  • 8 चरणों में होना है बंगाल विधानसभा चुनाव

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के लिए बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. खास बात यह है कि बीजेपी ने इस लिस्ट में हाल ही में पार्टी में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भी जगह दी है. ब्रिगेड ग्राउंड में रैली के दौरान पीएम मोदी के साथ मिथुन चक्रवर्ती भी मंच पर मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह  छोटी उम्र में ही गरीबों की मदद करना चाहते थे. बीजेपी ने उन्हें इतने बड़े मंच से यह सपना पूरा करने का मौका दिया है.

Advertisement

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पीएम मोदी और सीएम योगी समेत तमाम बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का नाम शामिल है. इसके अलावा अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मनोज तिवारी, रूपा गांगुली, झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास का भी नाम लिस्ट में शामिल है. 

ये हैं पहले चरण के स्टार प्रचारक

लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी,  अर्जुन मुंडा, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, कैलाश विजयवर्गीय, शिव प्रकाश, मुकुल रॉय,  दिलीप घोष, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान, फगन सिंह,  मनसुखभाई,  जुअल ओरम, शुभेंदु अधिकारी और रजीव बनर्जी का नाम शामिल है.

इनके अलावा अरविंद मेनन, अमित मालवीय, बाबुल सुप्रीयो, देवश्री चौधरी,  नरोत्तम मिश्रा,  बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, सैय्यद शहनवाज हुसैन,  मनोज तिवारी, रूपा गांगुली, लॉकेट चैटर्जी, राजू बनर्जी, अमिताभ चक्रवर्ती, ज्योतिमय सिंह महतो, सुभाष महतो, सुभाष सरकार, मिथुन चक्रवर्ती, कुनार हमेब्रम, यस दासगुप्ता, श्रबंती चटैरी, पायल सरकार और हिरन चटर्जी को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह मिली है.

Advertisement

बता दें कि बंगाल में आठ चरणों में 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होगा और दो मई को वोटों की गिनती होगी. पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 30 मई 2021 को पूरा हो रहा है. ऐसे में 30 मई से पहले हर हाल में विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रकिया पूरी होनी है. पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीटें हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement