बंगाल: पुरुलिया रैली में बोले योगी- अब ममता भी कर रही चंडी पाठ, 2 मई के बाद TMC की विदाई

पुरुलिया की जनसभा में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान ममता बनर्जी और राहुल गांधी के मंदिर जाने को लेकर तंज भी कसा.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (PTI) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST
  • मिशन बंगाल पर यूपी के सीएम योगी
  • पुरुलिया रैली में टीएमसी सरकार पर बरसे
  • 2 मई के बाद TMC की विदाई: योगी

पश्चिम बंगाल के चुनावी दंगल में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कूदे. पुरुलिया की जनसभा में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान ममता बनर्जी और राहुल गांधी के मंदिर जाने को लेकर तंज भी कसा.

पुरुलिया की रैली में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं कृष्ण और राम की धरती से आया हूं, बंगाल हमेशा से ही परिवर्तन की धरती रही है. बंगाल ने देश को राष्ट्रगान भी दिया और वंदे मातरम भी दिया. बंगाल के लोगों की पीड़ा अधिक दिन तक नहीं रहेगी, लेकिन टीएमसी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी. 2 मई के बाद टीएमसी सरकार की विदाई निश्चित है.

यूपी सीएम योगी ने कहा कि दो मई के बाद टीएमसी के गुंडों को चुन-चुनकर सजा दिलाई जाएगी. बंगाल में अब अराजकता का वक्त खत्म हो रहा है और बीजेपी की सरकार आते ही अराजकता को रफा-दफा कर दिया जाएगा. योगी बोले कि लोकसभा चुनाव में मेरा हेलिकॉप्टर यहां नहीं उतर पाया था, लेकिन आज मैं फिर यहां पर आ गया हूं.

Advertisement


योगी ने आरोप लगाया कि मेरी सभा में लोगों को आने से रोका जा रहा है. मुझे कहा गया कि यहां भीड़ नहीं होगी, लेकिन अब सभी बंधनों को तोड़कर लोग यहां पर आ गए हैं. योगी बोले कि ममता दीदी जय श्री राम के नारे से चिढ़ती है. 2014 से पहले लोग मंदिर में जाने से डरते थे, अब ममता दीदी भी मंदिर में जाकर चंडी पाठ कर रही है.

राहुल गांधी को भी घेरा
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी भी चुनाव के वक्त मंदिर-मंदिर जाते थे, एक बार वो मंदिर में ऐसे बैठ गए जैसे नमाज़ पढ़ रहे हो, लेकिन पुजारी ने उन्हें टोका और सही से बैठने को कहा. बंगाल में बीते कुछ वर्षों में गरीबी-बेरोजगारी की दर बढ़ी है. हम लोग बंगाल को टीएमसी और कम्युनिस्टों के गुंडे का अड्डा नहीं बनने देना है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंगाल में गौ-तस्करी हो रही है, लेकिन यूपी में ऐसा नहीं हो सकता है. बंगाल के गरीब लोगों का भाषण यहां पर अवैध रूप से घुसपैठ करने वाले खा जाते हैं, लेकिन बीजेपी की सरकार आएगी तो फिर ऐसा नहीं होगा.

गौरतलब है कि बंगाल में पहले चरण के मतदान के लिए अब कुछ ही दिन का वक्त बचा है, ऐसे में बीजेपी की ओर से स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा जा रहा है. बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण का मतदान होना है. 

Advertisement

 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement