बंगाल-असम में दूसरे दौर की वोटिंग, TMC वर्कर का मर्डर, बीजेपी वर्कर की खुदकुशी

पश्चिम बंगाल में मतदान के बीच हिंसा का दौर जारी है. केशपुर में एक टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है, अबतक इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वोटिंग के दिन भी तनाव की स्थिति बनी हुई है.

Advertisement
केशपुर में टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या के बाद तनाव (फोटो: मृतक के परिजन) केशपुर में टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या के बाद तनाव (फोटो: मृतक के परिजन)

aajtak.in

  • कोलकाता ,
  • 01 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST
  • केशपुर में टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या के बाद तनाव
  • पुलिस ने अबतक आठ लोगों को गिरफ्तार किया

पश्चिम बंगाल में गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. लेकिन मतदान से पहले बुधवार को यहां केशपुर में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई, जिसके बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल है. तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के लोगों ने उनके कार्यकर्ता के घर में हमला किया था.

जानकारी के मुताबिक, 40 साल से उत्तम दोलाई की केशपुर के हरिहरचाक इलाके में हत्या की गई. इस मामले में गुरुवार सुबह तक पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

टीएमसी का आरोप है कि बीते दिन जब उत्तम दोलाई अपने घर में खाना खा रहे थे, तब बीजेपी के कुछ लोगों ने उनपर हमला किया. उनके पेट में चाकू मारा गया, जिसके बाग उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पर उनकी मौत हो गई. 

हत्या के बाद से इलाके में तनाव
इस घटना के बाद से ही केशपुर इलाके में तनाव का माहौल है, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. गुरुवार सुबह जब इलाके में मतदान शुरू हुआ, तब भी यहां पर अनबन की खबरें आती रहीं.

गुरुवार सुबह ही केशपुर में बीजेपी के पोलिंग एजेंट की गाड़ी पर हमला किया गया, गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए. बीजेपी नेता ने बाद में आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की है. 

Advertisement

मतदान के दिन भिड़े बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ता
आपको बता दें कि इस इलाके में जब पहले चरण का मतदान था, तब एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी. अब दूसरे चरण में टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या की गई है.

दूसरे चरण के मतदान के वक्त गुरुवार सुबह से ही अलग-अलग इलाकों में तनाव की खबरें हैं. नंदीग्राम समेत कई इलाकों में दोनों पार्टियों ने एक दूसरे पर पोलिंग बूथ पर ना जाने देने का आरोप लगाया है. वहीं, नंदीग्राम इलाके में ही एक बीजेपी कार्यकर्ता के आत्महत्या करने की खबर है, पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है.

(रिपोर्ट: शाहजहां अली) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement