बंगाल में एक और उम्मीदवार की कोरोना से मौत, जंगीपुर सीट से RSP कैंडिडेट ने तोड़ा दम

कोरोना संक्रमित होने के बाद कुछ दिन पहले ही प्रदीप नंदी को मुर्शिदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वह जंगीपुर विधानसभा सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे थे. 

Advertisement
प्रतीकात्मक चित्र प्रतीकात्मक चित्र

इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता ,
  • 16 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST
  • बंगाल में RSP उम्मीदवार की कोरोना से मौत
  • जंगीपुर सीट से लड़ रहे थे चुनाव

पश्चिम बंगाल चुनाव के बीच कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमण की वजह से अब मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर विधानसभा सीट के उम्मीदवार की मौत हो गई. जंगीपुर सीट से RSP उम्मीदवार प्रदीप नंदी (Pradeep Nandi) ने शुक्रवार को कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया. 

बता दें कि कोरोना संक्रमित होने के बाद कुछ दिन पहले ही प्रदीप नंदी को मुर्शिदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वह जंगीपुर विधानसभा सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे थे. 

Advertisement

मालूम हो कि कोरोना की चपेट में आकर इससे पहले एक और प्रत्याशी ने अपनी जान गंवा दी थी. मुर्शिदाबाद की ही समसेरगंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रिजाउल हक का गुरुवार को एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया था. कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही रिजाउल हक का कोलकाता के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था.

दोनों उम्मीदवार की मौत ऐसे समय में हुई है, जब राज्य में चार चरण के चुनाव होने बाकी हैं. पश्चिम बंगाल में चुनाव के बीच कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में 6910 नए मामले आए और 26 लोगों की मौत हो गई. 

इस बीच चुनावों के दौरान कोविड नियमों का पालन न करने पर चुनाव आयोग ने सख्त रुख अख्तियार किया है. आयोग ने शुक्रवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई. जिसमें सभी दलों से कोरोना गाइडलाइन के पालन करने को कहा गया. इस बीच कलकत्ता हाई कोर्ट ने भी सख्त रुख अख्तियार किया है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement