बिहार चुनाव के रुझान बताते हैं कि एनडीए गठबंधन 99 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि महागठबंधन 38 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. केंद्रीय मंत्री और बिहार चुनाव प्रभारी सीआर पाटिल ने बताया कि विकास के आधार पर वोटिंग हुई है और मोदी व नीतीश सरकार की योजनाओं ने खासा योगदान दिया है. गुजरात से आए कार्यकर्ताओं ने बिहार में सफलतापूर्वक चुनाव अभियान चलाया. प्रवासी बिहारी मजदूरों का भी चुनाव परिणामों पर प्रभाव देखने को मिला.