बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान लखीसराय में जमकर बवाल हुआ, जिसमें उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और आरजेडी के विधान पार्षद अजय कुमार सिंह आमने-सामने आ गए. बूथ पर समर्थकों को वोट देने से रोके जाने की शिकायत पर पहुंचे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने आरजेडी नेता पर शराब पीकर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'राजद का गुंडा दारु पीके हंगामा कर रहा है'.