बिहार के समस्तीपुर में वीवीपैट की पर्चियां सड़क किनारे मिलने से राजनीतिक बखेड़ा खड़ा हो गया है, जिसके बाद चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के आदेश पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को निलंबित कर दिया गया है. इस घटना पर आरजेडी के एक समर्थक ने कहा, 'यह सत्ता संरक्षित है और यहाँ प्रशासन की लापरवाही है'.