भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में छपरा सीट से अपनी उम्मीदवारी को लेकर 'आज तक' से खास बातचीत की. श्वेता सिंह के साथ इंटरव्यू में उन्होंने भाजपा और एनडीए पर तीखा प्रहार किया. खेसारी ने कहा, 'हमारे बच्चे सनातन होकर अपना भविष्य तय नहीं कर पाएंगे.' उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आते ही एनडीए हिंदू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद और पाकिस्तान की बात करती है, लेकिन विकास, रोजगार और शिक्षा पर कोई चर्चा नहीं करती.