बिहार चुनाव को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने वादों की झड़ी लगा दी है, जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों के लिए पेंशन और 50 लाख रुपये का बीमा शामिल है. तेजस्वी यादव ने कहा, 'जो मेहनत का जो लोग हैं मेहनत का, जो लोग चाहे नाई हो, कुम्हार हो, बढ़ई हो लोहा, इन जातियों के आर्थिक उत्थान उन्नति के लिए एवं स्वरोजगार के लिए 5 साल के लिए 5,00,000 के एकमुश्त व्याध रहित आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी.'