प्रशांत किशोर के एक बयान से बिहार बीजेपी में सियासी हड़कंप मच गया है. पीके ने मंत्री मंगल पांडे, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और बीजेपी सांसद दिलीप जायसवाल पर बेहद गंभीर आरोप लगाए. प्रशांत किशोर ने मंगल पांडे पर ₹86 लाख का फ्लैट खरीदने के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया, जिसका प्रमाण भी जारी किया. सम्राट चौधरी पर फर्जी डिग्री दिखाने और हत्या में शामिल होने का आरोप है.