बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. पटना में गृहमंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात हुई, जिसे बीजेपी ने शिष्टाचार भेंट बताया. इस मुलाकात को सीट बंटवारे और एनडीए की एकजुटता के लिए अहम माना जा रहा है. उधर, तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा मोकामा पहुंची, जहां पेन बांटने के तरीके को लेकर बीजेपी ने उन पर निशाना साधा.