बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का रण दरभंगा में बेहद दिलचस्प हो गया है, जहां से लोकगायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर अपनी राजनीतिक पारी शुरू कर रही हैं. वहीं, शीर्ष नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है, जिसमें अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव शामिल हैं. सिवान में एक रैली को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरजेडी प्रत्याशी ओसामा शहाबुद्दीन पर निशाना साधते हुए कहा, 'आरजेडी ने यहाँ से जो प्रत्याशी दिया है वह अपनी खानतान अपराधिक पृष्ठभूमि के लिए इस पूरे क्षेत्र नहीं देश और दुनिया में कुख्यात रहा है. नाम भी देखो ना जैसा ना वैसा काम.'