जम्मू कश्मीर में चुनाव से पहले PDP के नेता ज़ुल्फ़िकार अली ने BJP का दामन थाम लिया है. यह BJP के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. ज़ुल्फ़िकार अली की PDP में एक मजबूत पकड़ थी. इस कदम से महबूबा मुफ़्ती और उनकी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. BJP की ताकत घाटी में बढ़ती जा रही है. इस बीच BJP की एक बड़ी बैठक भी चल रही है.