बिहार में चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. इस बैठक में विभिन्न दलों ने अपनी-अपनी मांगें रखीं. भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड ने एक या दो चरण में चुनाव कराने की बात कही, जबकि राष्ट्रीय जनता दल ने दो चरणों में मतदान का सुझाव दिया. राष्ट्रीय जनता दल ने यह भी मांग की कि काटे गए मतदाताओं के नामों की अलग से सूची उपलब्ध कराई जाए और संवेदनशील बूथों पर विशेष ध्यान दिया जाए.