कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी कर दी है जिसमें 23 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. अब तक कांग्रेस ने कुल 71 उम्मीदवारों की घोषणा की है. महाअघाड़ी के सहयोगी शिवसेना (उद्धव गुट) ने भी दूसरी सूची में 15 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. यह राजनीतिक परिदृश्य काफी रोचक है और इसके परिणामस्वरूप महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति में परिवर्तन हो सकता है.