बिहार चुनाव में पहले चरण के मतदान के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा का उदाहरण देते हुए चुनाव में 'वोट चोरी' का गंभीर आरोप लगाया है, जिस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए इसे हार का बहाना बताया है. राहुल गांधी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी और इलेक्शन कमीशन मिलकर संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं.' दूसरी ओर, बीजेपी नतीजों से पहले ही कांग्रेस की हार की तैयारी बता रही है. इसी बीच, आरजेडी ने हाजीपुर में एक स्ट्रांग रूम को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है.