बिहार में 75 लाख महिलाओं को रोजगार के लिए 10,000 रुपये देने की योजना पर राजनीतिक बहस छिड़ गई है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रवक्ता ने इसे महिलाओं के लिए 'आभार योजना' बताया, जो उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक कदम है. वहीं, जन सुराज के प्रवक्ता ने इसे चुनाव से ठीक पहले दी जाने वाली 'रिश्वत' और 'रेवड़ी' करार दिया.